Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के बेटे निशांत कुमार (Nishant Kumar) को लेकर यह संभावना जताई जा रही है कि वे राजनीति में एंट्री कर सकते हैं. यह भी कहा जा रहा है कि होली बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, निशांत कुमार के पॉलिटिकल करियर को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं. कई नेताओं ने इस बाबत संकेत भी दिए हैं कि जेडीयू अध्यक्ष जल्द ही कोई ऐलान कर सकते हैं. निशांत कुमार वैसे तो राजनीति में कम दिलचस्पी लेते हैं लेकिन नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक के चलते वे पीएम मोदी (PM Modi) के मुरीद हो गए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

READ ALSO: नीतीश कुमार के पंच से BJP और राजद दोनों घायल हुए, CM ने दोनों को मरहम भी लगाया


निशांत कुमार पीएम मोदी को चाचा कहकर संबोधित करते हैं. एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में निशांत कुमार ने कहा था, चूंकि नरेंद्र मोदी मेरे पिता के साथ हैं, इसलिए वे मेरे लिए चाचा जैसे हैं. उन्होंने नोटबंदी के जरिए भ्रष्टाचार के खिलाफ और सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए आतंकवाद के खिलाफ देश के लिए बहुत अच्छा काम किया है.


निशांत कुमार के बारे में बात करें तो अपने पिता की तरह वे भी एक इंजीनियर हैं और उनकी संपत्ति अपने पिता से 5 गुने से भी ज्यादा है. ऐसा ​इसलिए है, क्योंकि उनकी माता मंजू सिन्हा ने अपनी संपत्ति और सेवानितृत्ति लाभ आदि निशांत कुमार के नाम कर दिया था. 


READ ALSO: निशांत कुमार राजनीति में आएंगे? CM नीतीश के बेहद करीबी रिश्तेदार ने बताई अंदर की बात


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत नासाज चल रही है. कई मौकों पर स्वास्थ्य कारणों से उन्हें कार्यक्रम रद्द करने पड़ रहे हैं. ऐसे मुश्किल समय में जेडीयू को एक नेतृत्व की जरूरत है और निशांत कुमार जेडीयू में वह कमी पूरी कर सकते हैं, जो बाकी दलों के पास पहले से है.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!