Bihar News: कड़कड़ाती सर्दी में प्रशांत किशोर को लेकर आया सियासी उबाल! 5 प्वाइंट में जानें अनशन से गिरफ्तारी तक का मामला
Patna News: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी को लेकर सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच चुका है. उनकी गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने पटना एम्स के बाहर हंगामा किया, जिससे पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
Prashant Kishor Arrested: बिहार में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है. शीतलहर से लोगों की रूह तक कांप रही है. ऐसे मौसम में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को लेकर बिहार का सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. दरअसल, बीपीएससी (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने आज (सोमवार, 6 जनवरी) अहले सुबह गिरफ्तार कर लिया है. खबर लिखे जाने तक पुलिस को पीके को लेकर कहां गई है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. वहीं पीके की गिरफ्तारी से बीपीएससी अभ्यर्थी भड़क उठे हैं. पीके की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने पटना एम्स के बाहर हंगामा किया, जिससे पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. प्रशांत किशोर को क्यों गिरफ्तार किया गया, आइए 5 प्वाइंट में पूरा घटनाक्रम जानते हैं.
ये भी पढ़ें- BPSC छात्रों के समर्थन में आज सड़क पर उतरेगा महागठबंधन, निकाला जाएगा प्रतिरोध मार्च