`लालू यादव और बीजेपी की लड़ाई बिहार को ये कहां ले आई`, प्रशांत किशोर का विरोधियों पर प्रचंड प्रहार
Prashant Kishor News: प्रशांत किशोर में राजद सुप्रीमो और भारतीय जनता के बीच सियासी लड़ाई को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अब लालू और बीजेपी की लड़ाई से थक चुके हैं. अब नये विकल्प की तलाश कर रहे हैं.
Prashant Kishor on Lalu Yadav And BJP: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर गया जिले में उपचुनाव में अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए अंतिम ताकत झोंकने में लगे हुए हैं. उन्होंने रविवार को इमामगंज विधानसभा के मैगरा हाई स्कूल फील्ड मैदान में चुनावी रैली की. प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं. बिहार में नीतीश-बीजेपी की सरकार है. लेकिन, आज बिहार देश में सबसे गरीब, सबसे पिछड़ा, सबसे ज्यादा अशिक्षित, सबसे ज्यादा बेरोजगारी, भुखमरी वाला राज्य है. नीतीश कुमार आंकड़े जारी कर दें, अगर हम गलत कह रहे हैं.
गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान पर कि जब तक बीजेपी रहेगी सरकार में, तब तक मुसलमानों को आरक्षण नहीं देगी और कांग्रेस हिंदुओं को आरक्षण काटकर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है, प्रशांत किशोर ने कहा कि अमित शाह के पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं है. वह सिर्फ लोगों को बांटने के मकसद से हिंदू-मुस्लिम के संबंध में बयान दे रहे हैं.
बिहार में एक नई पार्टी और विकल्प की जरूरत- पीके
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार की हालत बदले, और जनता को एक नया रास्ता दिखाना होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में एक नई पार्टी और विकल्प की जरूरत है, जो न तो किसी एक परिवार की हो, न ही किसी एक जाति की.
'लालू यादव और बीजेपी के बीच की तकरार से थक चुके हैं बिहारी'
उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के लोग अब लालू यादव और बीजेपी के बीच की तकरार से थक चुके हैं. अब उन्हें एक ऐसे विकल्प की तलाश है, जो उनके असली मुद्दों पर काम करे. उनका यह भी कहना था कि बिहार की जनता अब समझदार हो चुकी है. अब वे उन लोगों को पहचानने लगे हैं, जो सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए राजनीति कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:'बिहार में जितना पैसा मिलता है, उतने में..',घर से दिल्ली जा रहे मजदूरों का छलका दर्द
बिहार के बच्चों को अब भी गुजरात में मजदूरी के लिए क्यों जाना पड़ता है?
उन्होंने यह सवाल उठाया कि बिहार के बच्चों को अब भी गुजरात में मजदूरी के लिए क्यों जाना पड़ता है. आखिर बिहार सरकार क्या कर रही है. उन्होंने कहा कि जब तक बिहार में उद्योग-धंधे नहीं लगेंगे, तब तक यहां के बच्चे अपनी तकदीर बदलने के लिए दूसरे राज्यों में काम करने जाएंगे. बिहार में रोजगार के मौके नहीं मिल रहे, और यह सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही.
इनपुट: आईएएनएस
यह भी पढ़ें:Pappu Yadav: मोदी के ‘बाबू’ को मेरे जितना पैसा नहीं... पप्पू यादव के बिगड़े बोल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!