समस्तीपुर: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बृहस्पतिवार को जन सुराज पदयात्रा के मीडिया संवाद के दौरान बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि देश में ऐसी कोई नौकरी नहीं है, जो तेजस्वी अपनी काबिलियत के दम पर ले सकते हैं. तेजस्वी लालू और राबड़ी देवी के लड़के हैं इसलिए वो अब बिहार के डिप्टी सीएम हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इसके अलावा प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इधर, चुनाव से पहले आरजेडी ने अपनी तरफ से घोषणा कर दी थी कि वो आएंगे तो शिक्षकों की स्थिति में सुधार आएगा. उन्होंने कहा था कि पहली कैबिनेट की बैठक में दस लाख नौकरी शिक्षकों को देंगे, साथ ही कहा कि यही काम 2015 में बीजेपी ने किया था जो विपक्ष में रहता है, वो यही काम करता है.


प्रशांत ने तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने पहली ही कैबिनेट में 10 लाख नौकरी देने की बात कही थी. आज उनसे कोई पूछे कि उनके पिताजी और माताजी करीब 15 साल सरकार में थे, उन दोनों ने तब क्यों नौकरी नहीं दी. साथ ही मतदाताओं से कहा कि अगर आप अंध भक्त होकर किसी को वोट देंगे तो आप कुद का ठगा महसूस करेंगे. उन्होंने कहा कि लगभग 100 कैबिनेट की बैठकें हो गईं है, लेकिन अभी तक आपने नौकरी नहीं दी. अगर आप नौकरी नहीं दे रहे हैं तो बिहार की जनता से माफी मांग लीजिए कि आप नौकरी नहीं दे सकते हैं.


ये भी पढ़िए-  बेगूसराय में अगलगी से पीड़ित 200 परिवार से मिले पप्पू यादव, कहा- 'बिहार में सरकार और सिस्टम की कार्यशैली ठीक नहीं..'