पटना: बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अपने करीब 150 कार्यकर्ताओं के साथ पटना के गांधी मैदान में धरने पर बैठे जनसुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर की मुश्किलें बढ़ने वाली है. अगर शाम तक प्रशांत किशोर धरनास्थल को खाली नहीं करते हैं तो उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. इससे पहले पटना जिला प्रशासन ने नोटिस जारी करते हुए प्रशांत किशोर को गांधी मैदान खाली करने को कहा था. साथी ही ये भी कहा गया था कि गांधी मैदान खाली न करने की स्थिति में उनके खिलआफ मुकदमा दर्ज  सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं प्रशांत किशोर ने बिहार पुलिस को चैलेंज करते हुए कहा है कि अगर दम है तो हमको मारकर दिखाइए. अगर यहां से उठाओगे तो 1 लाख बच्चों के साथ अनशन पर बैठूंगा. ये मेरे जीवन मरण का सवाल है, अगर बच्चों को मारा तो मेरे शरीर के ऊपर से जाना होगा. साथ ही प्रशांत किशोर ने मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगर बच्चों से मिलने के लिए तैयार हो जाते हैं तो वो अनशन से उठ जाएंगे. वहीं गांधी मैदान में धरना देने को लेकर उन्होंने कहा कि अगर धरना स्थल गैरकानूनी है तो इस कोर्ट में साबित करते दिए दें.


ये भी पढ़ें- BPSC 70th CCE: बापू परीक्षा परिसर में रद्द एग्जाम कराने के लिए बनाए गए 22 सेंटर, 12,012 अभ्यर्थी फिर से देंगे टेस्ट


बता दें कि पटना जिला प्रशासन कि तरफ से जारी नोटिस में कहा गया था पटना उच्च न्यायालय के आदेशानुसार जिला प्रशासन पटना द्वारा धरना-प्रदर्शन के लिए गर्दनीबाग में स्थाम चिन्हित किया गया है.बीते लगभग सात सालों से सभी राजनीतिक दल अपनी मांगों के लिए उसी चिन्हित स्थान पर अपना धरना-प्रदर्शन करते हैं. ऐसे में प्रशांत किशोर द्वारा गांधी मैदान में बिना अनुमति के प्रतिबंधित एवं अनधिकृत स्थल पर धरना देना गैरकानूनी एवं स्थापित परंपरा के विपरीत है. जिसको लेकर अब जिला प्रशासन कार्रवाई करने के मूड में है.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!