Pappu Yadav News: सावन के महीने में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने ऐसा बयान दे दिया है, जिससे बिहार का सियासी पारा चढ़ना तय माना जा रहा है. दरअसल, किशनगंज में पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने बिहार-झारखंड बंटवारे के लिए लालू प्रसाद यादव और बीजेपी को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि बिहार-झारखंड बंटवारे में लालू प्रसाद यादव और भाजपा का हाथ है. पूर्णिया सांसद ने कहा कि बिहार का बंटवारा नहीं होना था. विशेष राज्य का दर्जा की मांग वर्षों पुरानी है. 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने खुद विशेष राज्य देने के नाम पर बिहार के लोगों से वोट मांगा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पप्पू यादव ने कहा कि पटना के गांधी मैदान से पीएम मोदी ने कहा था कि हमारी सरकार बना दो, हम विशेष राज्य का दर्जा देंगे, लेकिन अब तक नहीं दिया है. पीएम मोदी ने आरा में बिहार को सवा लाख करोड़ देने की घोषणा की थी, जो अबतक नहीं दिया है. फिर बाढ़ में आए तो पांच हजार करोड़ देने की घोषणा किए, वो भी नहीं दिए. पप्पू यादव ने कहा कि चाहे बिहार के नदियों को जोड़ने की बात हो या फिर स्मार्ट सिटी बनाने की बात, सब सिर्फ जुमला था. पप्पू ने इस दौरान केंद्र सरकार से मगध को पानी के लिए विशेष पैकेज देने और कोसी-सीमांचल और मिथिलांचल में पशु पालन को बढ़ावा देने के लिए फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की मांग की है. ताकि इस इलाके से पलायन रोका जा सके.


ये भी पढ़ें- आरक्षण पर विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा! बिहार BJP का एक्शन प्लान तैयार



बांग्लादेश के मुद्दे पर पप्पू यादव ने कहा कि पीएम मोदी अगर बंगलादेश में हिंदुओं की रक्षा करना चाहते हैं, तो बांग्लादेश में भारतीय सेना को भेजें. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत में शरण देने पर पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय मुसलमानों के साथ नफरत और बंगलादेश के पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ मुहब्बत है. उन्होंने कहा कि  हमारा सबसे अच्छा दोस्त बांग्लादेश भी आज चाइना और अमेरिका के हाथों में चला गया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में छात्र आंदोलन तो बहाना है. अमेरिका ने षडयंत्र रचकर भारत और बांग्लादेश के बीच दूरियां बढ़ाई है.