Pushpam Priya Chaudharys father passes away: बिहार की राजनीति में 2020 के विधानसबा चुनाव के दौरान अपनी एक अलग पहचान बना लेने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी को कौन नहीं जानता है. बिहार में लंबे समय बाद राजनीति में एक मुखर महिला जिसकी राजनीतिक टिप्पणियों पर मीडिया का ध्यान हमेशा केंद्रित रहा. पुष्पम प्रिया चौधरी के पिता राजनीति में रहे और यही वजह रही की राजनीति उनको विरासत में मिली. लेकिन, पुष्पम ने अपने पिता की राजनीतिक जमीन से अलग अपनी जमीन तैयार की और बिहार की राजनीति में दखल देने पहुंच गईं. पुष्पम प्रिया चौधरी के पिता पूर्व विधान पार्षद प्रो. विनोद कुमार चौधरी का लखीसराय में निधन हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पुष्पम प्रिया चौधरी के पिता प्रो. विनोद कुमार चौधरी के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की. बता दें कि पुष्पम प्रिया चौधरी के पिता नीतीश कुमार के बेहद करीबी थे. जबकि पुष्पम प्रिया चौधरी ने उनकी राजनीतिक विरासत से अलग बिहार का सीएमन चेहरा अपने आप को घोषित कर बिहार की राजनीति में बवाल खड़ा कर दिया था. 


ये भी पढ़ें- जंगल में बैठे प्रेमी जोड़े को लोगों ने पकड़ा, लड़का बोला- मेरे साथ जो करना है कर लो


नीतीश कुमार ने पुष्पम प्रिया चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार चौधरी जी का निधन दुःखद. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना है. 


बता दें कि पुष्पम प्रिया चौधरी के भाई विनय कुमार चौधरी जेडीयू से विधायक हैं. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार ने प्रो. विनोद कुमार चौधरी के निधन की सूचना के बाद उनकी धर्म पत्नी और उनके भाई विनय चौधरी से फोन के जरिए बात की और उन्हें सांत्वना दी. बता दें कि प्रो. विनोद कुमार चौधरी की उम्र 68 वर्ष थी. वह जेडीयू से ही एमएलसी भी रह चुके थे. 2020 में जब पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार की राजनीति में कदम रखा तो उस वक्त प्रो. विनोद कुमार चौधरी काफी चर्चा में रहे थे.  पुष्पम प्रिया चौधरी 'प्लूरल्स' नाम की पार्टी के गठन के साथ बिहार की राजनीति में आई थीं.