जदयू के पूर्व अध्यक्ष RCP सिंह ने नई पार्टी का किया ऐलान, नाम रखा- आप सबकी आवाज
Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपी सिंह ने नई पार्टी की घोषणा की. आरसीपी सिंह की नई पार्टी का नाम आप सबकी आवाज है. झंडा का रंग ऊपर में हरा बीच में पिला नीचे नीला रंग का झंडा होगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा संगठन राष्ट्रीय से लेकर बूथ स्तर तक होगा. मिस्ड कॉल के माध्यम से लोग सदस्य बनेंगे. 9102188677 नंबर पर कॉल करके मेंबर बन सकते है.
बिहार में एक और नए सियासी दल का उदय हुआ है. जदयू के पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने नई पार्टी बनाया है. उन्होंने बिहार राजधानी पटना में अपने पार्टी के नाम का ऐलान किया. आरसीपी सिंह की नई पार्टी का नाम आप सबकी आवाज है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार सत्ता का केंद्र था. कई सौ वर्ष तक दुनिया पर राज करता था. आगे मैं केंद्रीय मंत्री रहता तो बिहार के लिए बहुत काम करता. बिहार में सोना का स्कोप है, मैं उसके लिए काम करता लोगो को उससे रोज़गार मिलता.
आरसीपी सिंह ने कहा कि 10 मेंबर बनाने वाले को हमलोग एक्टिव मेंबर बनाएंगे. मेंबर बनाने के बाद संगठन का चुनाव होगा, जिम्मेदारी दी जाएगी. हमारे पास 140 सदस्य है जो चुनाव लड़ने चाहते है जो आने वाले दिनों में 140 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि लोग बिहार में रोज शिक्षा विभाग का टाइम टेबल ही ठीक कर रहे है. नीतीश बाबू मुख्यमंत्री है, क्या वो 5 बजे स्कूल जाते थे? अन्य सरकारी कर्मचारी के तरह शिक्षक नहीं है रोज उनसे स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है. हमलोग को मौका मिलेगा तो शिक्षक बच्चा उनके पेरेंट्स के लिए काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि बिहार में नशा बढ़ गया है. बिहार में 2016 से हमारे शराबंदी कानून लागू है. नशा के अन्य का साधन का लोग उपयोग कर रहे है. सरकार को कई हजार करोड़ का लॉस है. इसमें सुधार की आवश्यकता है. पूरी गंभीरता के साथ एक कमिटी गठन करके चर्चा होनी चाहिए. हमारी सरकार बनी तो सरकार के कर्मचारियों के द्वारा सभी तरह का सर्टिफिकेट घर घर पहुंचाएंगे. किसी को ब्लॉक दौड़ने की जरूरत नहीं होगी.
यह भी पढ़ें:ByPoll: 4 सीट पर 38 उम्मीदवार की दांव पर किस्मत, जानें कहां पर सबसे ज्यादा प्रत्याशी
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे दल में सबको स्थान दिया जाएगा. 65 प्रकोष्ठ हमारे दल में होगा. यहां किसी चीज की कमी नहीं है बस कमी है तो विजन की और सोच की. बिहार के सभी मुख्यमंत्री ने काम किया है, सबको धन्यवाद देता हूं सबके अच्छे काम को लेकर चलेंगे.
रिपोर्ट: सन्नी कुमार
यह भी पढ़ें:Supaul News: सुई लगाने के बाद मरीज की मौत, परिजनों का हंगामा, कई थाने की पुलिस तैनात
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!