RCP Singh On Nitish Kumar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात को लेकर दिल्ली से लेकर पटना तक का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सीएम नीतीश कुमार के लिए इसे खतरे की घंटी के तौर पर देखा जा रहा है. लोगों का मानना है कि राहुल को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री बनने की इच्छा अधूरी रह जाएगी. तमाम राजनीतिक पंडितों का तो यहां तक मानना है कि अब जल्द ही बिहार की राजनीति में फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. इस तरह की अटकलबाजी के बीच बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने बड़ा बयान दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


आरसीपी सिंह से जब राहुल-लालू की मुलाकात से बिहार में खेला होने का सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि बिहार में हर रोज खेला हो रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सबसे बड़ा खेल तो नीतीश कुमार ने किया है. 2020 के विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता ने एनडीए को बहुमत दिया था. जनता ने जिसे विपक्ष में बिठाया था, नीतीश कुमार ने उसे सत्ता में शामिल कर लिया. जनता ने जिसको वोट दिया था वह विपक्ष में है. अब वह इससे बड़ा क्या खेल करेंगे, इससे बड़ा क्या खेल होने वाला है?


ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के अलावा और किससे मिले लालू यादव? राजद MLC ने शेयर की फोटो, समझें मतलब


आरसीपी सिंह ने इस दौरान नीतीश कुमार का भविष्य भी बता दिया. नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार क्या काम किए हैं? इनके पास आज की तारीख में कौन सा एजेंडा है? उन्होंने आगे कहा कि जिसने बिहार में कुछ नहीं किया, वो देश में क्या करेंगे. उनको पता है कि इस बार बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि नीतीश कुमार को वोट नहीं देंगे. आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने तो मंच से घोषणा कर रखा है कि उनका उत्तराधिकार तेजस्वी यादव हैं, तब तो नीतीश कुमार का कोई फ्यूचर ही नहीं है.