Mukesh Sahani Father Murder: बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिताजी की निर्मम हत्या की कठोर निंदा करते हुए बिहार सरकार से एसआईटी को तय सीमा के अंदर जांच कर अपराधियों को पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मैं इस घटना से पूरी तरह स्तब्ध हूं, इस तरह के जघन्य अपराध को सुशासन की सरकार में कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. मेरी सहनी जी के शोकाकुल परिवार के साथ संवेदना है. ईश्वर से मेरी कामना है कि इस दुख की घड़ी में सहनी जी के परिवार को हिम्मत दे और आत्मा को शांति प्रदान करे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि इस जघन्य अपराध की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए बिहार सरकार ने त्वरित करवाई करते हुए एसआईटी का गठन किया है. सहनी बिहार के प्रतिष्ठित नेता हैं और जिस तरह संघर्ष करके वह अपने समाज के बड़े नेता बने हैं, जाहिर सी बात है उन्हें और उनके परिवार की सुरक्षा की जिम्मेवारी बिहार सरकार होनी चाहिए थी. 


बीजेपी नेता ऋतुराज सिन्हा ने इस घटना पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह हम सबके लिए चिंता का विषय है. क्योंकि बिहार में बड़ी तादाद में लोग आजीविका के लिए बाहर के राज्यों और दूसरे देशों में रहते है और उनके परिवार के बुजुर्ग माता-पिता घर में अकेले रहते है. ऐसे में इस तरह के अपराध हम सबके लिए चिंतनीय है उनकी सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार को समुचित कदम उठाने चाहिए.



सिन्हा आगे ने कहा कि इन दिनों बिहार में थोड़े अपराध बढ़े है, लेकिन इसको लेकर बिहार सरकार लगातार तत्पर है. जो भी अपराध हो रहे है वह संघीय अपराध नहीं हो रहे है. मुझे उम्मीद है कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बिहार सरकार सख्ती के साथ सही दिशा में काम करेगी और ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कानून बनाने की आवश्यकता है ताकि घर में अकेले रह रहे दम्पति चैन की नींद सो सकें.