Bihar News: देश में हो रहे ट्रेन हादसे को लेकर राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 'रेलवे भगवान भरोसे चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हैं. शक्ति सिंह यादव ने कहा कि देश में ट्रेन हादसा लगातार बढ़ रहा है. हाल के महीने में घटनाओं में इजाफा हुआ है. आम आदमी रेल में सफर करता है, लेकिन अब रेल का सफर खतरे से खाली नहीं रह गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


शक्ति सिंह यादव ने कहा कि देश की हुकूमत को रेलवे पर कोई विशेष ध्यान नहीं है. सुरक्षा की दृष्टि से अलग से बजट का प्रावधान नहीं किया जा रहा है. धीरे-धीरे रेल सेक्टर को कमजोर कर दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि रेलवे के अधिकारी तकनीकी पहलुओं पर जो अपनी राय देते हैं, उन्हें भी नजरअंदाज कर दिया जाता है. 


उड़ीसा रेल हादसे को याद करते हुए राजद ने कहा कि उस हादसे के पहले ही रेलवे अधिकारियों ने सुरक्षा के पहलुओं पर संज्ञान लेने की बात कही थी. रेल मंत्री कोपभवन में बैठकर अपना काम करते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हैं. रेलवे भगवान भरोसे चल रहा है.



रेल का अब कोई मालिक ही नहीं बचा है. तेज रफ्तार की 18 से 20 बोगियों वाली लग्जरी ट्रेन तितर-बितर हो जाती हैं. आने वाले कल में क्या होगा ? आम आदमी इस डर से सफर करना बंद कर देगा कि रेलवे में अब सुरक्षा सुनिश्चित नहीं रह गई है.


बता दें कि झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल मंगलवार को हादसे का शिकार हो गई. दुर्घटना में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इस रेल हादसे में 2 यात्रियों ने अपनी जान गंवा दी है. वहीं, डेढ़ सौ से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.


इनपुट: आईएएनएस