Tejashwi Yadav: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीति में काफी हलचल मची हुई है. वहीं ऐसा कयास भी लगाए जा रहे है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदल कर सकते है. यानी नीतीश कुमार एक बार फिर भाजपा का साथ छोड़ सकते हैं. इसी बीच JDU और RJD की एक बार फिर साथ आने की अटकलों के बीच तेजस्वी यादव ने विराम लगा दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में विपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अब दोबारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. तेजस्वी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार अब थक चुके हैं. अब एक बार फिर उनके साथ मतलब अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा.     


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार को उनके करीबी सहयोगियों ने ‘बंधक’ बनाया, सहयोगी फैसले ले रहे: तेजस्वी यादव


तेजस्वी यादव पत्रकारों से बात करते हुए भी पहले कह चुके है कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा और आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की सत्ता में कुछ नहीं बदलने वाला है. जो भी अटकलें लगाई जा रही है वो सब बेकार की बातें है. सबसे बड़ी बात है कि अब दोबारा नीतीश कुमार के साथ आने का कोई सवाल ही नहीं है. 


वहीं बीपीएससी के छात्र 11 दिन से धरने पर बैठे हुए है. बीपीएससी विवाद पर तेजस्वी यादव ने कहा कि BPSC को अपनी गलती माननी चाहिए. केवल एक सेंटर के एग्जाम को रद्द करना अन्य छात्रों के साथ अन्याय है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बंद कमरे में बैठे हुए है. वो थक चुके हैं. नीतीश कुमार का नाम लेकर चार नेता अपना काम निकलवा रहे हैं. तेजस्वी यादव आगे बोले कि अब प्रधानमंत्री कहां है. अब बीपीएससी पर चुप क्यों बैठे हैं. 


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!