Ram Mandir: `अयोध्या में ब्लास्ट करवा देगी BJP...`, राम मंदिर और PM मोदी पर RJD विधायक की विवादित टिप्पणी
RJD MLA Ajay Yadav: राजद विधायक अजय यादव ने राम मंदिर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी करने के साथ-साथ अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं में डर का माहौल बनाने की कोशिश की है. अजय यादव का कहना है कि बीजेपी अयोध्या में ब्लास्ट करवा सकती है.
RJD MLA Ajay Yadav: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. आगामी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री के हाथों प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होना है. इसी के साथ आम राम भक्तों का सदियों पुराना इंतजार समाप्त हो जाएगा. दुनियाभर के रामभक्त इस शुभ घड़ी का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उत्साहित हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर राम मंदिर को लेकर राजनीति भी जारी है. बिहार में लालू यादव की पार्टी राजद में राम मंदिर पर विवादित बयानबाजी करने की होड़ मची हुई है. इसी कड़ी में अब गया के अतरी से राजद विधायक अजय यादव भी शामिल हो चुके हैं.
राजद विधायक अजय यादव ने राम मंदिर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी करने के साथ-साथ अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं में डर का माहौल बनाने की कोशिश की है. अजय यादव का कहना है कि बीजेपी अयोध्या में ब्लास्ट करवा सकती है. उन्होंने कहा कि हमें डर है कि अयोध्या में जितनी भीड़ बीजेपी जमा कर रही है, अपने ही लोग से ब्लास्ट करवा देंगे और बोलेंगे कि पाकिस्तान वाला आतंकवादी कर दिया है. मुसलमान लोगों की सब देन है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में राजनीतिक फायदा लेने के लिए बीजेपी ऐसा करवा सकती है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: बिहार में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा! कांग्रेस ने JDU-RJD के फॉर्मूले को ठुकराया
इतना ही नहीं अजय यादव ने इस दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोग जो टैक्स का पैसा जमा करते हैं वह पैसा राम मंदिर में लगवा कर खुद वाहवाही लूट रहे हैं. कहते हैं हमने राम मंदिर बनवा दिया तो क्या आपके घर से पैसा आया था? पीएम पर विवादित टिप्पणी करते हुए अजय यादव ने कहा कि जो खुद अपनी पत्नी को छोड़ दिए थे भटकने के लिए और वह नारा लगा रहे हैं राम मंदिर का, प्राण प्रतिष्ठा और उद्घाटन करेंगे.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लेफ्ट संग मिलकर ममता बनर्जी को 'राइट' टाइम करेंगे CM नीतीश, क्या बंगाल में बिखर जाएगा INDIA?
राजद विधायक ने कहा कि पीएम मोदी के बड़े भाई ने खुद कहा था कि घर का सारा सामान लेकर भाग गए थे. बता दें कि राजद पार्टी में राम मंदिर पर विवादित बयान देने की होड़ मची हुई है. खुद तेजस्वी यादव भी राम मंदिर पर विवादित बयान दे चुके हैं. बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर यादव ने एक बार फिर से राम मंदिर पर विवादित टिप्पणी करते हुए मंदिर को शोषण का स्थल बताया है. प्रो. चंद्रशेखर यादव ने कहा कि अयोध्या में जो राम मंदिर का निर्माण किया गया है, वह निश्चित तौर पर शोषण का स्थल बनाया गया है.