Bihar Politics: ठाकुरगंज से राजद विधायक सऊद आलम ने दिघलबैंक की महिला सीओ के खिलाफ काफी आपत्तिजनक बयान दिया है. उनके विवादित बयान पर सियासी पारा चढ़ना तय था. महिला सीओ के संदर्भ में राजद विधायक ने कहा कि पहली बात तो यह कि वहां मैडम दुपट्टा ओढ़ती ही नहीं है, फिर कैसे मुखिया दुपट्टा खींचा जा सकता है. राजद विधायक ने कहा कि महिला अधिकारी ने आरोपी मुखिया मुहम्मद जैद अजीज सहित दर्जनों अज्ञात के खिलाफ दुर्व्यवहार करने बदन से दुपट्टा खींचने का आरोप लगाकर, लिखित आवेदन देकर दिघलबैंक थाने में मामला दर्ज करवायी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पत्रकारों के सवाल पर राजद विधायक ने कहा कि दिघलबैंक अंचलाधिकारी मैडम दुपट्टा ओढ़ती ही नही है. विधायक सऊद असरार किशनगंज के पूर्व सांसद स्वर्गीय असरारुल हक कासमी के बेटे है. इस पूरे मामले को समझने के लिए आपको थोड़ा पीछे जाना होगा. दरअसल, 30 नवंबर को दिघलबैंक प्रखंड की महिला अंचल अधिकारी को तुलसिया पंचायत के नवनिर्मित रेलवे ऊपरी पुल के समीप से अवैध खनन की गुप्त सूचना मिली थी. इस पर महिला अंचलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर को धर दबोचा. जब्त ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए स्थानीय मुखिया मोहम्मद जैद अजीज पहुंचे और उनकी महिला अंचलाधिकारी से भिड़ंत हो गई.


ये भी पढ़ें- JDU के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा का कार्यकर्ता समागम स्थगित,लगने लगे कयास..


जिस पर महिला अधिकारी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने जैद अजीज पर दुर्व्यवहार करने के अलावा दुपट्टा खींचने का आरोप लगाया है. महिला अंचलाधिकारी किसी तरह ग्रामीण और अपने चालक के सहारे जान बचाकर मौके से भागी. महिला अधिकारी ने आरोपी मुखिया मुहम्मद जैद अजीज सहित दर्जनों अज्ञात के खिलाफ दुर्व्यवहार करने बदन से दुपट्टा खिंचने का आरोप लगाकर लिखित आवेदन देकर दिघलबैंक थाने में मामला दर्ज करवायी है. घटना के चार दिनों के बादठाकुरगंज विधायक सऊद आलम ने अपने चहेते मुखिया मुहम्मद जैद अजीज के पक्ष में उसे निर्दोष साबित करने के लिए महिला अंचलाधिकारी को ही गलत ठहराने में जुट गए हैं.


ये भी पढ़ें- BJP नेता गिरिराज सिंह का सोनिया और राहुल गांधी पर 'देशद्रोह' का आरोप


इस पर बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि राजद की यही राजनीतिक असिलियत हैं, राजद का मतलब ही है महिलाओं का अपमान, राजद के राजनीतिक रूप से ट्रेनिंग दी जाती है की किस तरीके से महिलाओं से किस तरह से बदसलूकी करनी है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राजद का तो राजनीतिक संस्कार ही रहा है, राजद के इतिहास का वो काला अध्याय है चंपा विश्वास कांड शिल्पी गौतम कांड, बेटियां का सशक्तिकरण बर्दास्त नहीं हो रहा है. वहीं कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि सोच समझ कर बयान देना चाहिए, खास करके किसी महिला के बारे में टिप्णी कर रहे हैं, जिन्होंने भी ऐसा कहा है उन्हें खेद प्रकट करना चाहिए.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!