Jharkhand Assembly Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में क्या इंडिया गठबंधन टूट गया? अब इसकी चर्चा सियासी हलकों में खूब हो रही है, क्योंकि राजद ने ऐलान कर दिया कि वह झारखंड विधानसभा चुनाव में अकेल चुनाव लड़ेगी. राजद के इस ऐलान के बाद से बिहार से लेकर झारखंड में सियासी हलचल बढ़ गई है. राजद ने कहा कि हमारे अकेले लड़ने से इंडिया गठबंधन को कोई नुकसान नहीं होगा. हम कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा 60 सीटों पर मदद करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, 20 अक्टूबर, दिन रविवार को इस पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मीडिया से राजद प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि हमारी पार्टी को झारखंड में 12 सीट से कम पर लड़ना स्वीकार नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर राजद को अकेले चुनावी मैदान में उतरना पड़ा, तो उस हालात में भी वह इंडिया गठबंधन को नुकसान नहीं पहुंचाएगी.


राजद प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने कहा कि झारखंड में राजद को 12 से 13 सीट से कम स्वीकार नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में राजद की 18 से 20 सीटों पर बहुत अच्छी और मजबूत पकड़ है. पार्टी 3 से 4 सीटों पर चुनाव लड़ने से इनकार कर चुकी है. इस त्याग के लिए राजद तैयार है. ऐसे हालात में पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी.


राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि राजद ने साल 2019 के विधानसभा चुनाव में 7 सीट पर चुनाव लड़ा था. एक सीट पर जीत हासिल की थी. कई सीटों पर बहुत क्लोज लड़ाई थी. इससे पार्टी की मजूबती का पता चलता है. वहीं, पार्टी के एक विधायक जो जीते थे. वह राज्य सरकार में मंत्री है. बता दें कि राजद के विधायक सत्यानंद भोक्ता हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में मंत्री हैं.


यह भी पढ़ें:RIMS Ranchi: रिम्स हॉस्पिटल के हॉस्टल से डॉक्टर और युवती ने लगाई छलांग, आकाश की मौत


राजद नेता ने कहा कि हमारा एकमात्र लक्ष्य बीजेपी को हराना है, हम इंडिया गठबंधन को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. बीजेपी के खिलाफ अगर किसी दल और नेता ने खुलकर लड़ाई लड़ी है तो वह राजद है और हमारे नेता लालू प्रसाद यादव. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की इंडिया गठबंधन को राष्ट्रीय स्तर पर बनाने पर में अहम योगदान रहा है.


यह भी पढ़ें:पटना वालों को तोहफा पर तोहफा दे रहे नीतीश कुमार! छठ बाद देंगे बड़ा सरप्राइज, जानिए


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!