Rupauli By-Election Result: बिहार की रुपौली विधानसभा पर हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है. अभी तक के रुझानों में जेडीयू के कलाधर मंडल दांव मारते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह उनको कड़ी टक्कर दे रहे हैं. जबकि राजद की टिकट से चुनावी समर में उतरीं बीमा भारती की हालत काफी खराब नजर आ रही हैं. वह शुरुआत से ही तीसरे नंबर पर हैं और अब करीब 12 हजार वोटों से पिछड़ चुकी हैं. यहां से उनके लिए रिकवरी कर पाना बड़ा कठिन नजर आ रहा है. रुझानों में सीएम नीतीश कुमार का जलवा बरकरार दिख रहा है. अगर नतीजे भी इसी तरह आते हैं तो एक बार फिर से तेजस्वी यादव को निराशा ही हाथ लगेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


लोकसभा चुनाव की तरह उपचुनाव में भी तेजस्वी यादव ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. तेजस्वी यादव समेत विपक्षी गठबंधन के दलों के कई दिग्गज नेता यहां डेरा डाले हुए थे. राजद प्रत्याशी बीमा भारती को पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव का समर्थन भी मिल गया था. दूसरी ओर एनडीए खेमा भी पूरे दमखम से मैदान में था. एनडीए के सभी दलों ने एकजुट होकर जेडीयू प्रत्याशी के लिए माहौल बनाया था. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी प्रचार करने के लिए आए थे. नतीजों में जेडीयू उम्मीदवार को सफलता मिलती दिख रही है. 


ये भी पढ़ें- 'संविधान हत्या दिवस' पर बिहार की राजनीति गरम, BJP-राजद में शुरू हुआ वाकयुद्ध



जेडीयू प्रत्याशी को बड़ी लीड मिलने से पप्पू यादव की राजनीतिक हनक पर अभी से सवाल उठने लगे हैं. सियासी गलियारों में चर्चा होने लगी है कि पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी बीमा भारती को राजनीतिक कवर देने में असफल साबित हुए हैं. बता दें कि 2020  में विधानसभा चुनाव में रुपौली से बीमा भारती को जेडीयू की टिकट पर जीत मिली थी. लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने विधायकी और जेडीयू दोनों से इस्तीफा देकर राजद ज्वाइन कर ली थी और पूर्णिया लोकसभा सीट से राजद की टिकट चुनाव लड़ा था. लोकसभा चुनाव में भी बीमा भारती को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. पूर्णिया से निर्दलीय पप्पू यादव जीते थे.