बिहार में बीजेपी सरकार बनी तो एनकाउंटर का योगी मॉडल अपनाया जाएगा, सम्राट चौधरी ने दी गारंटी
Bihar Politics: उत्तर प्रदेश के माफिया डाॅन अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद राजनीति गरमा गई है. एक तरफ एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी के अलावा सपा के अखिलेश याद और बसपा प्रमुख मायावती ने इस एनकाउंटर को लेकर सवाल उठाए हैं, वहीं बीजेपी ताल ठोककर बोल रही है कि जो कहा वो कर दिखाया.
पटना:Bihar Politics: उत्तर प्रदेश के माफिया डाॅन अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद राजनीति गरमा गई है. एक तरफ एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी के अलावा सपा के अखिलेश याद और बसपा प्रमुख मायावती ने इस एनकाउंटर को लेकर सवाल उठाए हैं, वहीं बीजेपी ताल ठोककर बोल रही है कि जो कहा वो कर दिखाया. इस बयान के साथ योगी आदित्यनाथ के उस बयान का वीडियो भी शेयर किया जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सभी माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा. अब इस एनकाउंटर को लेकर बिहार से एक महत्वपूर्ण खबर आ रही है.
दरअसल, बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चैधरी ने असद एनकाउंटर को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर बिहार में हमारी सरकार आती है तो बिहार में एनकाउंटर का योगी माॅडल अपनाया जाएगा और इसकी गारंटी मैं लेता हूं. पटना में गुरुवार को आयोजित एक बयान में सम्राट चैधरी ने कहा, क्या बिहार में एनकाउंटर नहीं होना चाहिए. बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी तो यहां भी अपराधियों का एनकाउंटर किया जाएगा. प्रदेश में कोई अपराधी बाहर नहीं निकल पाएगा, इसकी गारंटी मैं लेता हूं.
सम्राट चैधरी ने कहा, नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मैं 88 दिन जेल में रहा. लाठियां खाईं और मेरा पूरा घर तबाह हो गया. नीतीश कुमार सत्ता किसी विचारधारा को देते तो हमको मलाल नहीं होता लेकिन सत्ता का केंद्र जिसको मुख्यमंत्री ने चुना, वो हमको गाली देने वाला वर्ग है. हम उसके साथ कभी नहीं जा सकते. सम्राट चैधरी ने कहा, हम तो सरदार पटेल के वंशज हैं.
सम्राट चैधरी ने कहा, नीतीश कुमार को 17 साल से ज्यादा हो गए मुख्यमंत्री बने लेकिन लव कुश समाज की मुख्यधारा में कैसे आएं, इसकी चिंता नहीं की. उन्होंने कहा कि बिहार में सीएम इंजीनियर हैं और यूपी में बाबा हैं, लेकिन बिहार से ज्यादा विकास यूपी का हो रहा है.