तमाड़: झारखंड के 81 विधानसभा सीट में तमाड़ विधानसभा क्षेत्र रांची जिले के अंदर आता है. इस सीट पर पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान ऐसे होना है. ऐसे में सभी दल पूरी तैयारी में लगे हुए है. तमाड़ में मुख्य मुकाबला एनडीए की तरफ से जेडीयू और इंडिया गठबंधन की तरफ से जेएमएम के बीच माना  जा रहा है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 216771 मतदाता हैं. जिसमें 1 लाख 7 हजार 810 पुरुष और 1 लाख 8 हजार 959 महिला मतदाता हैं. वहीं तमाड़ विधानसभा सीट पर 2 थर्ड जेंडर वोटर भी मतदान करने वाले हैं. झारखंड में अब तक हुए 4 विधानसभा चुनावों में तमाड़ विधानसभा सीट पर 2 बार नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और 1-1 बार झारखंड मुक्ति मोर्चा और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2019 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित तमाड़ विधानसभा सीट पर सीएम हेमंत सोरने के उम्मीदवार को पहली बार जीत मिली थी. जेएमएम की ओर से विकास कुमार मुंडा को चुनावी मैदान में उतरा गया था. इस चुनाव में उन्हें कुल 55,491 वोट मिले थे. वहीं 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में तमाड़ विधानसभा सीट पर सुदेश कुमार महतो की पार्टी आजसू के टिकट पर विकास कुमार मुंडा ने जीत हासिल की थी.


ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2024: समस्तीपुर में छठ को लेकर विशेष तैयारी, बूढ़ी गंडक में खतरनाक घाटों को किया जा रहा चिन्हित


वहीं वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में तमाड़ विधानसभा सीट से नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के टिकट पर गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर ने चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. इसके अलावा वर्ष 2005 में झारखंड विधानसभा में भी जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ने वावे रमेश सिंह मुंडा को जीत मिली थी. बता वर्तमान में सीट से जेडीयू प्रत्याशी  गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर 2009 में झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को भी हरा चुके है. पिछली बार एनडीए में शामिल दलों ने इस सीट पर अलग अलग चुनाव लड़ा था. वहीं इस बार सभी साथ में हैं ऐसे में मकाबला काफी दबरदस्त होने वाला है.


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!