तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के खिलाफ कथित हिंसा को लेकर दोनों सदनों में हंगामा, तेजस्वी-सिन्हा के बीच तीखी नोकझोंक
तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के खिलाफ कथित हिंसा को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी विधायकों ने सरकार पर बिहार के लोगों की अस्मिता से खिलवाड़ करने के आरोप लगाए. बीजेपी ने कथित हिंसा और तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के बर्थडे समारोह में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के शामिल होने पर भी आपत्ति जताई.
तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के खिलाफ कथित हिंसा को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी विधायकों ने सरकार पर बिहार के लोगों की अस्मिता से खिलवाड़ करने के आरोप लगाए. बीजेपी ने कथित हिंसा और तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के बर्थडे समारोह में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के शामिल होने पर भी आपत्ति जताई. बीजेपी ने आरोप लगाया कि एक तरफ वहां बिहार के लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है तो दूसरी ओर, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव स्टालिन के बर्थडे का केक खा रहे हैं. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने इस मामले में तमिलनाडु के डीजीपी के बयान को झूठ करा दिया. उन्होंने बिहार से एक टीम तमिलनाडु रवाना करने की मांग की और साथ ही कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
विश्वास न हो तो केंद्र सरकार जांच करा ले
विजय सिन्हा के आरोपों पर जवाब देने के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मोर्चा संभाला. तेजस्वी यादव ने कहा कि तमिलनाडु में बिहार के सभी मजदूर सुरक्षित हैं और इस पर सियासत नहीं करनी चाहिए. सरकार मामले की जांच करेगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. तमिलनाडु के बाद बिहार के डीजीपी ने भी वायरल वीडियो को झूठा करार दिया है. उन्होंने कहा कि अगर हम पर विश्वास नहीं है तो केंद्रीय गृह मंत्री इस मामले की जांच कराकर देख लें.
विजय सिन्हा बोले, मजदूरों से मेरी बात हुई है
उधर, विजय सिन्हा ने दावा किया कि उन्होंने मजदूरों से बात की है. मजदूरों का कहना है कि तमिलनाडु में हत्याएं हुई हैं और वे लोग अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं. विजय सिन्हा ने यह भी आरोप लगाया कि बिहार सरकार मामले को दबाने का काम कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि हमलोग इस मामले में केंद्र सरकार से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि चंदन नाम का एक युवक मेरे क्ष़ेत्र डुमरी गांव का निवासी है और उसी ने मुझे फोन किया था. चंदन ने बताया कि फैक्ट्री में उनलोगों को सुरक्षा नहीं दी जा रही है और बस ट्रेन के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर उन्हें मारा जा रहा है.
सिन्हा के जवाब में बोले तेजस्वी- अदानी के प्लेन में नहीं जाते
विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि गलत भाषा यूज कर रहे हैं और विधानसभाध्यक्ष भी उन्हीं के इशारे पर चल रहे हैं. बिहार सरकार और तमिलनाडु के डीजीपी दोनों का बयान झूठा है. वहां से हमारे लोगों को नहीं निकाला गया तो हम सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने दावा किया कि तमिलनाडु में बिहार के 12 मजदूरों की हत्या की गई है. इस दौरान विजय सिन्हा और तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. विजय सिन्हा ने कहा कि आप चार्टर्ड प्लेन से सीएम स्टालिन के बर्थडे का केक काटने जाते हैं तो तेजस्वी ने जवाब दिया, हम अदानी के प्लेन में बैठकर नहीं जाते हैं.
बिहार बीजेपी ने शेयर किया मजदूरों का वीडियो
उधर बिहार बीजेपी की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बिहार के मजदूर बता रहे हैं कि वे कितने परेशान हैं. बिहार के मजदूरों का कहना है कि सरकार उन्हें घर भिजवाने का प्रबंध करे. उनके साथ मारपीट की जा रही है. वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी ने टवीट में कहा है, तेजस्वी जी, क्या आप सुन रहे हैं क्या कह रही है बिहार की जनता?
विधान परिषद में भी जोरदार हंगामा
बिहार विधान परिषद में भी इसी मामले को लेकर बिहार बीजेपी की ओर से जोरदार प्रदर्शन हुआ. नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौाध्री ने कहा कि सरकार तमिलनाडु के मामले में बिहार की जनता को गुमराह कर रही है, जो दुर्भागयपूर्ण है. उन्होंने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया कि 17 साल से सीएम होने के बाद भी वे बिहार के लोगों को रोजगार नहीं दे पा रहे हैं. इसलिए बिहार के लोग जीविका चलाने के लिए अन्य प्रदेशों में जाते हैं और उन्हें तिरस्कार झेलना पड़ता है.