Tej Pratap Yadav News: बिहार सरकार में मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पटना में हुई महाबैठक को सफल बताया. उन्होंने कहा कि पटना बैठक से बीजेपी काफी डर गई है. उन्हें अभी से हार का डर सताने लगा है. हालांकि एक डर तेज प्रताप यादव को भी सता रहा है. तेज प्रताप को डर है कि अब महागठबंधन के नेताओं पर ED-CBI की कार्रवाई ना हो जाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी इतना डरी हुई है कि शिमला बैठक से पहले महागठबंधन के नेताओं के पीछे ED-CBI को लगा सकती है. तेज प्रताप ने ये बातें राजद के आदिवासी सम्मेलन में कहीं.उन्होंने कहा कि शिमला में बैठक होने वाली है तो बीजेपी के लोग अब नया हथकंडा अपनाएंगे. सीबीआई और ईडी की जांच करवाएंगे, उनका यही काम है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


तेज प्रताप ने पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे पर हमला करते हुए कहा कि उनका यही काम है. विदेश का दौरा करो और विपक्षी नेताओं की सीबीआई-ईडी से जांच करवाना. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की बैठक से बिगुल फूंका दिया गया है. इसे पूरे देश की जनता ने देखा है. तेज प्रताप ने दावा किया कि अब बीजेपी की दाल केंद्र में गलने वाली नहीं है. 2024 में पूरी तरह से केंद्र से बीजेपी सरकार उखड़ जाएगी. राजद नेता ने इस दौरान जीतन राम मांझी पर भी खूब हमला किया. 


ये भी पढ़ें- विपक्षी बैठक पर बोले कुशवाहा- यह तमाम पार्टियां एक-दूसरे को कहती है ब्लैकमेलर


तेज प्रताप ने कहा कि वो यहां सम्मान पाते थे और वहां उनका अपमान किया जा रहा है. राजद नेता ने दावा किया कि जीतन राम मांझी जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे थे, तो उनके चप्पल दरवाजे पर ही उतरवा दिए गए थे. उन्होंने कहा कि यह दलित पर किया गया अत्याचार है. तेज प्रताप ने कहा कि दलितों  के साथ अत्याचार क्यों किया. इसका जवाब अमित शाह के पास नहीं है. अमित शाह खुद घबरा गए हैं.


ये भी पढ़ें- बिहार की राजनीति में पप्पू,अप्पू और गप्पू हुए शामिल! खूब हो रही सियासी बयानबाजी


तेज प्रताप ने इस दौरान अपने पिता लालू यादव को पीएम मोदी का गुरु बताया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह के असली गुरु लालू यादव हैं. जब गुरु सामने आ जाता हो तो झुकना ही पड़ता है. मोदी को गरीब जनता का काम करना चाहिए तो सूट-बूट पहन कर विदेश घूम रहे हैं. हमारे पिता लालू यादव सूट-बूट पहन कर विदेश नहीं गए. नरेंद्र मोदी बुलेट ट्रेन का जो हवाला देते हैं वह मेरे पिता लालू यादव के द्वारा दिया गया है. लालू यादव ने रेल को मुनाफा में किया और नरेंद्र मोदी घाटे में चला रहे हैं.