Tejashwi Yadav On BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (CPE) 2024 को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन अभी तक जारी है. BPCS विरोध-प्रदर्शन को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि यहां पर सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है, छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है. उनकी जितनी समस्याएं थीं, उसे हमने CM को अवगत कराया. सीएम सभी मुद्दों पर चुप हैं. जब हमारी सरकार थी, तो युवा खुश थे लेकिन आज उनकी आंखों में आंसू हैं. ये सरकार जनता की सरकार नहीं है. ये भ्रष्ट अधिकारियों की सरकार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेजस्वी ने आगे कहा कि यह सरकार केवल भ्रष्टाचार में लगी हुई है. अब ऐसा लग रहा है कि राज्य में कोई सीएम नहीं है और ऐसा लग रहा है कि नीतीश कुमार इतिहास बन गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार है, तो ये सरकार चला कौन रहा है. हमको लग रहा है कि माननीय मुख्यमंत्री होश में नहीं हैं. यहां बच्चे लाठी डंडा खा रहे हैं. सीने पर लाठियों के दाग हैं. घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. लोगों के आंख में आंसू है. ये देखकर मुख्यमंत्री की आत्मा को कोई फर्क नहीं पड़ता.


ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव 25 सीट भी नहीं जीत पाएंगे- संतोष कुमार सुमन


उन्होंने कहा कि क्या तरीका है, पेपर लीक हो रहा है. री एग्जाम नहीं कर रहे हैं. पहले बीपीएससी के लोगों को अपनी गलती माननी चाहिए. ये गलती क्यों नहीं मान रहे हैं. एक सेंटर का क्यों रद्द किया इन्होंने. रद्द किया, तो एक सेंटर का क्यों किया? सबका करना चाहिए था. फिर से एक तरह का नॉर्मलाइजेशन ही हो गया. ये युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!