`राम नाम सत्य, सुशासन का तथ्य`, तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर किए 143 अटैक, देखिए लिस्ट
Tejashwi Yadav on Nitish Kumar: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में रिकॉर्डतोड़ अपराधों की लिस्ट जारी की है. इस दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के सुशासन को राम नाम सत्य, सुशासन का तथ्य, अपराधियों को अर्घ्य बताया. साथ ही बेगूसराय में बुजुर्ग की हत्या से लेकर राजधानी पटना में लूट की वारदात को शेयर किया.
Tejashwi Yadav: बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर तेजस्वी यादव ने सीधा नीतीश कुमार को निशाने पर लिया. उन्होंने नीतीश सरकार पर क्राइम को लेकर एक के बाद एक सौ तैंतालीस वारदात की लिस्ट जारी किया. राजद नेता ने सोशल मीडिया पर राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर क्राइम की घटनाओं की लिस्ट पोस्ट की है. साथ ही लिखा कि राम नाम सत्य, सुशासन का तथ्य, अपराधियों को अर्घ्य.