Tejashwi Yadav Virat Kohli Connection: बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का क्रिकेट प्रेम किसी से छिपा नहीं है. सभी जानते हैं कि राजनीति में आने से पहले तेजस्वी यादव क्रिकेटर थे. वह आईपीएल भी खेल चुके हैं. हालांकि, क्रिकेट में उनका करियर कोई बहुत धमाकेदार नहीं रहा. अब तेजस्वी यादव ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बारे में बड़ा खुलासा किया है. तेजस्वी ने क्रिकेट ग्राउंड में अपने और विराट के बीच एक ऐसा कनेक्शन बताया है, जिसके बारे में गिने-चुने लोग ही जानते हैं. राजद नेता ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी उनके बैचमेट्स हैं. इतना ही नहीं भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली एक समय में उनकी कप्तानी में खेलते थे. तेजस्वी ने आगे कहा कि वह बहुत अच्छे क्रिकेटर थे, लेकिन इसका वे जिक्र नहीं करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान तेजस्वी यादव ने ये भी बताया कि उन्होंने क्रिकेट खेलना क्यों छोड़ा और राजनीति में कैसे अपना करियर बनाने को सोचा? एक इंटरव्यू में इसका खुलासा करते हुए तेजस्वी यादव ने बताया कि उनके पैर के दोनों लिगामेंट टूट गए थे, जिसके कारण उन्हें क्रिकेट छोड़ना पड़ा. इंटरव्यू के होस्ट से शिकायती लहजे में तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई भी यह बातें क्यों नहीं करता कि वे एक क्रिकेटर भी थे. इसके बाद तेजस्वी ने बताया कि दिल्ली क्रिकेट के दिनों में वह भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली के कप्तान भी रह चुके हैं. उन्होंने आगे बताया कि दोनों ने ही दिल्ली की अंडर-15 और अंडर-19 टीमों में एक साथ क्रिकेट खेला था और उसी दौरान एक वक्त के लिए तेजस्वी ने टीम की कप्तानी भी की थी.


ये भी पढ़ें- RJD ने स्वीकार किया चैलेंज, राबड़ी के सामने नीतीश का हाथ जोड़ते वीडियो किया जारी


बता दें कि तेजस्वी यादव के पिता लालू यादव जब केंद्र सरकार में रेल मंत्री थे, उसी वक्त तेजस्वी का क्रिकेट करियर भी शुरू हुआ था. तब तेजस्वी यादव ने दिल्ली क्रिकेट में एंट्री ली थी और फिर 2008 में IPL के पहले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा थे. वह आलराउंडर खिलाड़ी थे. अपने छोटे से करियर में उन्होंने महज 37 रन बनाए और एक विकेट लिया. दिल्ली की अंडर 15 टीम में वे कप्तान भी रहे थे. हालांकि, उनका क्रिकेट करयिर 2010 में ही खत्म हो गया था. इसके बाद वो राजनीति में उतरे थे. 


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!