मांग से सिंदूर धुलवाकर कैसे धर्म परिवर्तन कराया जा रहा, इस पर तेजस्वी यादव की जुबान नहीं खुलेगी: गिरिराज सिंह
Giriraj SIngh on Religious Conversion: धर्मांतरण को लेकर गिरिराज सिंह ने राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस पर हमला बोला है. गिरिराज सिंह का कहना है कि अब तेजस्वी यादव इन मुद्दों पर जुबान नहीं खोलेंगे.
देख लीजिए तेजस्वी यादव जी, किस तरीके से मांग से सिंदूर धुलवाकर धर्मांतरण कराया जा रहा. इस पर आपकी जुबान नहीं खुलेगी. कांग्रेसियों की जुबान नहीं खुलेगी. लखीसराय से लेकर बक्सर और मोतिहारी में कैसे धर्मांतरण कराया जा रहा है. बक्सर समेत बिहार के कई जिलों में धर्मपरिवर्तन का धंधा जोरों पर है. यह समाज और संस्कृति पर सीधा हमला है. हम सभी हिंदुओं को सजग रहना चाहिए और सरकार को फौरन सख्त कदम उठाने चाहिए और ऐसे गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने मंगलवार को ये बातें कहीं.
READ ALSO: Digital Arrest: पटना यूनिवर्सिटी की रिटायर महिला प्रोफेसर से 3 करोड़ रुपये उड़ाए
उन्होंने कहा कि मुस्लिम धर्मगुरु समाज में नफरत फैलाते हैं. हिंदू धर्मगुरु नफरत नहीं फैलाते. लोगों को मुस्लिम धर्मगुरुओं का भाषण सुनना चाहिए कि वह कैसे नफरत फैला रहे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा, खरगे जी! आप राष्ट्रीय पार्टी के नेता हैं और आपने किस आधार पर कह दिया कि आरएसएस और बीजेपी नफरत फैलाती है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने केवल तुष्टिकरण की नीति अपनाई है.
दरअसल, बक्सर के नागपुरा में मेथोडिस्ट चर्च ऑफ इंडिया के लोगों द्वारा 50 से 60 महिला एवं पुरुषों को धर्म परिवर्तन कराने का वीडियो वायरल हो रहा है. इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने ईसाई धर्म गुरुओं को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. हिन्दू संगठनों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.
READ ALSO: सीएम नीतीश ने निभाया 24 साल पुराना वादा, PSO के बेटे की सगाई में पहुंचे
उधर, मोतिहारी में एक गांव में बीमारी से ठीक होने या अन्य मदद की बात कहकर धर्मांतरण करवाने की बात सामने आ रही है. आरोप है कि दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों का धर्मांतरण कराने के लिए ईसाई मिशनरी सक्रिय है. पकड़ीदयाल अनुमंडल के सीरहा गाँव मे ऐसा ही कुछ चल रहा है. यहां 10 वर्ष पहले ना तो चर्च था और ना ही एक भी ईसाई समुदाय के लोग थे पर आज सिर्फ सीरहा गाँव के इटवा टोला में करीब 20 हिन्दू लोगों का धर्मांतरण करवाकर उन्हें ईसाई बना दिया गया है.
रिपोर्ट: जी बिहार झारखंड टीम