पटना: बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने राजद नेता तेजस्वी यादव की बातों का गुरुवार को बचाव किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘इंडिया’ ब्लॉक सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, तेजस्वी यादव की टिप्पणी दिल्ली विधानसभा चुनाव के संदर्भ में थी. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है, क्योंकि दोनों दलों ने पंजाब में लोकसभा चुनाव भी अलग अलग लड़ा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

READ ALSO: पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास की कल होगी भाजपा में रीएंट्री, बैनरों से पटा रांची


अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, बिहार में हमारे गठबंधन को लेकर कोई संदेह नहीं होना चाहिए. यहां हम लंबे समय से साथ में हैं. इससे पहले तेजस्वी यादव ने बक्सर जिले में कहा था कि दिल्ली में कांग्रेस और ‘आप’ के विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ने में कुछ भी असामान्य नहीं है, क्योंकि दोनों दल लोकसभा चुनाव के लिए साथ आए थे. उन्होंने कहा कि राजद ने अबतक तय नहीं किया है कि वह 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव कांग्रेस के साथ लड़ेगी या नहीं, लेकिन बिहार में तस्वीर साफ है जहां हम लंबे समय से साथ हैं.


बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगियों ने यादव के बयान पर कहा है कि अगर लगता है कि लोकसभा चुनाव के बाद गठबंधन की जरूरत नहीं है तो इसे समाप्त कर देना चाहिए. इस बीच, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इस महीने के अंत में बिहार का दौरा कर सकते हैं. 


READ ALSO: पता चल गया... सुबह-सुबह सीएम नीतीश कुमार राजभवन क्यों गए थे?


उन्होंने कहा, यह दौरा 18 जनवरी को प्रस्तावित है. कल दिल्ली में एक बैठक तय है. हम उसके बाद कार्यक्रम की पुष्टि करेंगे. उनसे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए दरवाजे अब भी खुले हैं, के बारे में पूछा गया. इस पर सिंह ने कहा, राजनीति में दरवाजे हमेशा खुले होने चाहिए. इसके अलावा, जेडीयू अध्यक्ष की समाजवादी पृष्ठभूमि है और वैचारिक रूप से हम समान हैं.


भाषा


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!