पटना: Ram Mandir Ayodhya: 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का उद्घाटन होना है. वहीं दूसरी तरफ 2024 का लोकसभा चुनाव भी नजदीक है और इसको लेकर राजनीति भी खूब हो रही है. जो राजनीतिक पार्टी के नेता और मंत्री पहले भगवान राम और मंदिर को लेकर तरह-तरह के बयान दे रहे थे अब वो भी भगवान राम को अपना बता रहे हैं. हमेशा विवादों में रहने वाले आरजेडी कोटे से मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर भी अब भगवान राम के भक्त बन गए हैं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रोफेसर चंद्रशेखर के बयान पर जदयू के कोटे से बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा की मंत्री चंद्रशेखर अभी पटना में उपलब्ध है उनसे पूछ लिया जाय वो कब राम भक्त बने, किस मंदिर में पूजा करने जाएंगे या किसी मस्जिद में नमाज पढ़ेंगे. श्रवण कुमार ने कहा मंत्री जी अच्छे से बता सकते हैं. वहीं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि कभी भी और किसी ने नहीं भगवान राम के बारे में भला बुरा कहा. सबको श्री राम में विश्वास है सबको श्री राम में आस्था है. सभी भारतवासी अयोध्या में श्री राम के मंदिर के उद्घाटन का इंतजार कर रहे हैं.


बीजेपी के एमएलसी नवल यादव ने कहा कि इसमें सर्टिफिकेट दिखाने की क्या जरूरत है पूरा देश राम भक्त है पूरे देश का आम राम भक्त है तो इतनी परेशानी क्यों हो रही है. यह लोग डर गए हैं पूरा भारत राममय हो गया है तो इनके अब बोल बदलने लगे हैं .वही अपनी पार्टी के मंत्री के द्वारा दिए गए बयान पर आरजेडी यह कह रही है कि भगवान राम को लेकर किसी ने कभी भला बुरा नहीं कहा है. पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि हम लोग राम भक्त हैं. जो संकट है आज बेरोजगारी का, भाईचारा का, भुखमरी का, यह कैसे दूर हो भगवा राम कृपा करें लेकिन बीजेपी वाले राम-राम जपते हैं और सारा वोट अपना कहते हैं.


इनपुट- रूपेंद्र श्रीवास्तव


ये भी पढ़ें- IND vs AFG Live Streaming: भारत और अफगानिस्तान का पहला टी20 यहां देखें फ्री, जानें कितने बजे होगा शुरू