Patna News: अब्दुल बारी सिद्दीकी के घर पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे राजद नेता
Patna Latest News: राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के पटना में सरकारी आवास में एक बड़ा पेड़ गिरा. पेड़ गिरने से अब्दुल बारी सिद्दीकी की निजी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
Patna News: बिहार की राजधानी पटना में राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के सरकारी आवास पर एक पेड़ गिर गया. गुरुवार की सुबह पेड़ राजद नेता के आवास पर गिरा. गुरुवार सुबह करीब 9 बजे एक बड़ा पेड़ राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के सरकारी आवास पर गिरा. इस हादसे में राजद नेता की निजी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. जानकारी के अनुसार, जब पेड़ अचानक घर पर गिरा तब अब्दुल बारी सिद्दीकी और उनके परिवार के सदस्य परिसर में मौजूद थे.गनीमत रही कि पेड़ गिरने से किसी को चोट नहीं आई.
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस जगह हुआ जहां पर राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी टहलते हैं. पेड़ गिरने से वहां पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया. गनीमत ये रही कि जब यह पेड़ गिरा तब वहां कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ी क्षति हो सकती थी.
यह भी पढ़ें:सीएम नीतीश कुमार अचानक पहुंचे राजभवन, राज्यपाल से की मुलाकात, सियासी हलचल तेज
इस घटना के बाद राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि ऊपरवाले का शुक्र है कि परिवार बाल बाल बचा गया, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि वह परिवार के साथ जहां पेड़ गिरा वहां सुबह-सुबह टहलते हैं. साथ ही परिवार के साथ इस जगह पर बैठते हैं.अब्दुल बारी सिद्दीकी कहा कि वह कुछ ही दिन में आवंटित आवास में शिफ्ट करने वाले थे, क्योंकि यह आवास राजद विधायक अशरफ सिद्धकी के नाम पर आवंटित है.
यह भी पढ़ें: Gandhi Maidan: 10 से 25 जनवरी तक बंद रहेगा गांधी मैदान, जानिए क्या है वजह
इनपुट: निषेद कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!