पटनाः Union Budget 2024: बजट 2024—25 पेश होने से एक दिन पहले केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार को बड़ा झटका दिया और विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को ठुकरा दिया, लेकिन बजट होने के बाद लगा कि मोदी सरकार बिहार पर कितना मेहरबान है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की पोटली से बिहार के लिए बहुत कुछ निकला है. सड़क हो, पुल हो, बिजली हो या फिर पर्यटन हो, निर्मला ने हर क्षेत्र में बिहार को तोहफा देने का काम किया है. इस तरह विशेष राज्य का दर्जा भले न मिला हो, लेकिन लगता है कि मोदी सरकार ने बिहार को आर्थिक पैकेज देने पर फोकस किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इधर, विशेष राज्य का दर्जा न मिलने पर विपक्ष बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर रहा है. सदन की कार्रवाई शुरू होते ही बिहार विधानसभा में विपक्ष के विधायक वेल में पहुंच गए और केंद्र के साथ साथ राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे. इसके अलावा विपक्षी विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग करने लगे. साथ ही विपक्षी विधायक विधानसभा में झुनझुना बजा रहे हैं और टेबल पटक रहे हैं. ​इसके बाद विधानसभा में मार्शल को बुला लिया गया है.


सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे. विपक्षी सदस्यों ने विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर नारेबाजी की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नन्द किशोर यादव सदस्यों से शांति बनाने और अपनी जगह पर जाने का आग्रह करते रहे, लेकिन विपक्षी सदस्य हंगामा करते रहे. अध्यक्ष ने बाद में सदन की कार्यवाही दिन के 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. इस दौरान, विपक्ष के हंगामे के बीच बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि सरकार किसी भी प्रश्न का जवाब देने को तैयार है.


सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले कांग्रेस, राजद, वामपंथी दलों के विधायकों ने मुख्य द्वार पर भी प्रदर्शन किया. कांग्रेस के विधायक शकील अहमद झुनझुना लेकर पहुंचे. उन्होंने कहा कि बिहार को केंद्र से झुनझुना मिला है. इसलिए वे झुनझुना लेकर सदन में आए हैं. इधर, राजद नेता आलोक कुमार मेहता ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने की बात कहकर केंद्र सरकार ने नाइंसाफी की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए. उल्लेखनीय है कि सोमवार को केंद्र सरकार ने साफ कर दिया कि मौजूदा प्रावधानों के तहत बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता.
इनपुट- आईएएनएस के साथ 


यह भी पढ़ें- Budget 2024: निर्मला सीतारमण ने अब तक बिहार को दी लाखों करोड़ों की सौगात, अभी भी भाषण जारी