Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, लालू राज पर साधा निशाना
Bihar Politics: तिरहुत स्नातक उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार विधानसभा में फिर से एनडीए की जीत होनी चाहिए.
मुजफ्फरपुर: तिरहुत स्नातक उपचुनाव को लेकर एनडीए प्रत्याशी अभिषेक झा के समर्थन में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद उपेंद्र कुशवाहा मुजफ्फरपुर पहुंचे. जहां उन्होंने एनडीए प्रत्याशी अभिषेक झा को जिताने की अपील की. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में फिर से एनडीए की जीत होनी चाहिए, इसके लिए तिरहुत स्नातक उपचुनाव में भी एनडीए की जीत जरुरी हैं. वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश की बिहार में महिला संवाद यात्रा पर विपक्ष द्वारा किये जा रहे हमले को लेकर कहा कि सीएम नीतीश ऐसे सीएम हैं जो पटना से निकलकर आम जनता के बीच जाकर योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हैं.
उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि राजद वाले पटना से बाहर नहीं निकलना चाहते है. वहीं यात्रा के बजट को लेकर विपक्ष के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीएम पूरा बिहार जाएंगे तो पेट्रोल-डीजल पर खर्च तो होता ही हैं. वहीं विकास कार्यों को लेकर कहा कि लालू यादव से जब कोई रोड बनवाने की बात कहता था तो वो कहते थे कि इसपर भैंस चलाओ, रोड बन जाएगा तो बड़ी बड़ी गाड़ियां आ जाएगी.
वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने सीधे तौर पर कह दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव सीएम नीतीश के नेतृत्व में ही एनडीए लड़ेगा और जीत भी हासिल करेगा. वहीं बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हां मानते हैं कि क्राइम बढ़ा हैं,लेकिन राजद के शासनकाल में जिस तरह अपहरण के बाद फिरौती की रकम एक अणे मार्ग से तय होता था अब वो नहीं है. हम सबने एनडीए काल में कई बड़े क्राइम को देखा, जिसमे मुजफ्फरपुर के गोलू अपहरण और हत्याकांड भी शामिल है.
इनपुट - मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!