पटना: बिहार में जाति आधारित जनगणना पर पटना उच्च न्यायालय के रोक के बाद बिहार सरकार इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुकी है. ऐसे में सरकार की तरफ से इस जनगणना को रोके जाने को लेकर दूसरी रणनीति भी तैयार की जा रही है. दरअसल बिहार की सरकार जाति आधारित जनगणना को लेकर काफी ज्यादा सक्रिय नजर आ रही है. अब जाति आधारित जनगणना को लेकर बिहार के संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने सरकार द्वारा इसे लेकर कानून बनाने के भी संकेत दिए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार राज्य में जाति आधारित जनगणना कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि सर्वोच्च न्यायालय राज्य सरकार को जातिगत गणना कराने की अनुमति देगा. चौधरी ने कहा कि जरूरत पड़ी तो इसे लेकर कानून भी बनाएंगे.


विजय चौधरी ने कहा कि जाति गणना का मामला फिलहाल अदालत में हैं. इस मामले में राज्य सरकार सर्वोच्च न्यायालय गई है. 


ये भी पढ़ें- Pawan Singh Wife Jyoti Singh: पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने ऐसा क्या लिख दिया कि भड़क गए यूजर्स?


उल्लेखनीय है कि पटना उच्च न्यायालय ने बिहार में जाति आधारित गणना पर रोक लगा दी है. इस मामले की अगली सुनवाई जुलाई महीने में होगी. इधर, बिहार सरकार ने अदालत से इस मामले की जल्द सुनवाई का आग्रह किया, लेकिन अदालत ने इसे नकार दिया. 


उन्होंने कहा कि राज्य में गन्ना में अभी तक जितने भी दस्तावेज इकट्ठे किए गए हैं, वह सभी सुरक्षित हैं. राज्य सरकार यह चाहती है कि जल्द से जल्द इस गणना को पूरा करवाया जाए. उन्होंने कहा कि इसके लिए जो भी कानूनी उपाय है, वह सबकुछ सरकार के तरफ से किया जा रहा है.
(इनपुट-आईएएनएस)