बिहार में NDA की जीत से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े गदगद, कहा- `जनता का विश्वास, एनडीए के साथ`
Bihar By-Election 2024: रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज उपचुनाव में एनडीए को शानदार जीत मिली है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बिहार की जनता का आभार जताया और सभी जीते हुए उम्मीदवारों को बधाई दी.
Bihar By-Election 2024 Result: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने कह कि जनता का विश्वास, एनडीए के साथ बना हुआ है. वहीं उन्होंने रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज उपचुनाव में एनडीए गठबंधन के विजय उमीदवारों को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा की "जनता ने एक बार पुन: आशीर्वाद देकर साबित कर दिया है कि सभी को एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर पूर्ण विश्वास है. एनडीए गठबंधन के नेतृत्व में बिहार सुशासन और समृद्धि के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है."
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने इस जीत को जनता के समर्थन का परिणाम बताया और सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी. वहीं उन्होंने इस जीत के लिए एनडीए की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर जनता के विश्वास की भी सराहना की है.
विनोद तावड़े महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. वह बिहार भाजपा के लिए एक अहम रणनीतिकार माने जाते हैं. आपको बता दें की उनके नेतृत्व में लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए ने 40 में से 30 सीटों पर जीत दर्ज की थी. यही कारण है कि भाजपा ने उन्हें बिहार प्रभारी बनाए रखा है. अब उपचुनाव में चारों सीटों पर जीत से उन्होंने अपनी रणनीति की धार और मजबूत कर दी है.
विनोद तावड़े ने कहा कि यह जीत बिहार को सुशासन और समृद्धि के पथ पर आगे ले जाने के लिए जनता के समर्थन का प्रमाण है. रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज में मतदाताओं ने विपक्ष को दरकिनार कर एनडीए पर भरोसा जताया.वहीं बिहार में एनडीए इस जीत से गदगद है और वह अब 2025 के विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट चुके हैं.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!