Bihar Politics: JDU में संजय झा के मजबूत होने के मायने क्या हैं? 5 प्वाइंट्स में समझिए
Bihar Politics: बिहार के सियासी गलियारों में अब संजय झा ही हॉट टॉपिक हैं. राजनीतिक विश्लेषक उनकी पूरी पॉलिटिकल जर्नी को एनलाइज करने में जुटे हैं.
Bihar Politics: संजय झा को आखिरकार जेडीयू में उनकी मेहनत का फल ही मिल ही गया. दिल्ली में जेडीयू की कार्यकारिणी बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की कुर्सी सौंप दी. जेडीयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर उन्होंने नीतीश कुमार का आभार जताते हुए खुशी जताई. उन्होंने कहा कि हमारे नेता और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएम नीतीश कुमार ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. मेरा पूरा ध्यान संगठन को मजबूत बनाते हुए प्रदेश के विकास पर होगा. सीएम नीतीश ने अपनी पार्टी में बड़ा बदलाव किया है, तो राजद की इस पर प्रतिक्रिया आई. पार्टी ने यहां पर भी जातिवाद का कार्ड खेला. इतना ही नहीं राजद के मुताबिक, नीतीश कुमार ने बीजेपी के दबाव में ये फैसला लिया है. अब सवाल ये है कि सीएम नीतीश कुमार ने संजय झा को ही जेडीयू की कमान क्यों सौंपी और उनको मजबूत बनाने के मायने क्या हैं?
ये भी पढ़ें- नीतीश को मिला चिराग का साथ, विशेष राज्य के दर्जे से लेकर इमरजेंसी तक रखी अपनी बात