लालू यादव ने जो बात हेमामालिनी के लिए कही थी, रमेश बिधूड़ी ने वही प्रियंका गांधी के लिए बोल दिया
Lalu Yadav: दिल्ली के विधानसभा चुनाव में अब बिहार के लालू यादव के पूराने बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया है. दरअसल बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी लालू यादव की तरह कहा वो प्रियंका गांधी की गाल की तरह सड़क बनाएंगे.
पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने प्रचार शुरू कर दिया है. वहीं दिल्ली के चुनाव में अब बिहार के लालू यादव की एंट्री हो गई है. अब आप सोच रहे होंगे कि लालू यादव की पार्टी भी विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार रही है. तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. दरअसल कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर एक ऐसा कमेंट किया है जिसे लेकर अब सियासी पारा चढ़ गया है.
दरअसल अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करते हुए रमेश बिधूड़ी ने सभा को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा कह दिया जिसको लेकर अब विवाद बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि एक समय यादव ने वादा किया था बिहार की सड़कों को वो हेमा मालिनी के गालों जैसा बना देंगे, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए. इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं, ओखला और संगम विहार में जैसी सड़कें बनी हैं. वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कों को मैं प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा.'
बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी का ये बयान सामने आने के बाद राजधानी दिल्ली में सियासी बवाल मच गया है. वहीं कांग्रेस ने भी अब बिधूड़ी के बयान पर पलटवार किया है. जिसके बाद बिधूड़ी ने इस मामले में अपनी सफाई पेश की है. रमेश बिधूड़ी ने कहा कि उनका बयान लालू यादव द्वारा दिए गए उस बयान का संदर्भ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में हेमा मालिनी के गाल जैसी चिकनी सड़क वो बनाएंगे. मैंने सिर्फ उनके बयान का संदर्भ देते हुए कहा कि प्रियंका गांधी के गाल जैसी वो सड़क बनाएंगे. लालू यादव ने भी इसी तब बयान दिया था तब वो कांग्रेस के कैबिनेट में मंत्री थे, लेकिन कांग्रेस ने तब चुप्पी साधी रखी थी.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!