Khan Sir Met CM Nitish Kumar: बिहार में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से ठीक पहले खान सर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस मीटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. तस्वीरें सामने आते ही चर्चा शुरू हो गई कि खान सर जेडीयू ज्वाइन करने वाले हैं. इससे विपक्षी खेमे में हड़कंप मच गया, तो वहीं एनडीए नेताओं के चेहरे खिल उठे. दिनभर सीएम और खान सर की मुलाकात ही चर्चा का विषय रही. हर कोई इस मुलाकात का कारण जानने में लगा रहा. अब खुद खान सर ने इस मीटिंग के बारे में जानकारी दी है. खान सर ने यह भी कहा कि डोमिसाइल नीति आदि पर भी चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि वे समय लेकर ही मिलने गए थे. उन्होंने कहा कि कल की मीटिंग थी. स्टूडेंट्स के लिए कुछ-कुछ समस्याएं थीं. बीपीएससी पहली बार कुछ नॉर्मलाइजेशन कर रहा है तो उसी से संबंधित बात हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में विधानसभा से पास हुए एंटी पेपर लीक बिल प्रतिक्रिया देते हुए पर खान सर ने कहा कि यह बहुत बेहतर कदम है. उन्होंने कहा कि पेपर लीक से बच्चों का मनोबल टूट जाता है. हम लोगों का मनोबल टूट जाता है. कि क्यों पढ़ा रहे हैं जब पेपर ही लीक होना है. खान सर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जो बात हुई और वहां जो विभाग के लोग थे, सचिव थे, उन लोगों ने सकारात्मक तरीके से बात को लिया है. एक अच्छी चीज है कि वे लोग बिल्कुल तत्पर थे कि किसी हाल में पेपर लीक ना हो. उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी चीज है कि विद्यार्थियों के अंदर और उनके परिजनों के अंदर से लालच खत्म हो. कोई विद्यार्थी पेपर लीक करा रहा है या सेटिंग कर रहा तो पैसा परिजन से ही मांगता होगा.


ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ किशनगंज में मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला?


उन्होंने कहा कि इसमें परिजन की भूमिका को नहीं नकारा जा सकता है. विद्यार्थी तो 10-15 हजार रुपया भी नहीं निकाल पाएगा तो लाखों रुपया कैसे निकाल पा रहा है? वहीं सीएम नीतीश कुमार की उम्र से जुड़े सवाल पर खान सर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी 5 आईएएस अधिकारियों के बराबर अकेले काम कर देंगे. एक फाइल भी टेबल पर नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि हम लोग तो शिक्षक हैं. हम लोग तो परख लेते हैं. हमको तो कहीं से कोई दिक्कत नहीं लगा. अब उम्र है तो बाल सफेद की जगह काला तो नहीं हो जाएगा. खान सर का यह बयान उस सभी को हजम नहीं होगा, जो बढ़ती उम्र को लेकर सीएम नीतीश की आलोचना करते रहते हैं.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!