Bihar By-Polls 2024: बिहार में टल जाएगा विधानसभा चुनाव? सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई, जानें कारण
Bihar By-Election 2024: सुप्रीम कोर्ट में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने याचिका दायर करके वोटिंग की तारीख को 13 नवंबर से आगे बढ़ाकर 20 नवंबर को करने की मांग की है.
Bihar Assembly By-Election 2024: बिहार में 13 नवंबर को विधानसभा की 4 सीटों पर उपचुनाव होना है. हालांकि, उपचुनाव की तारीख में बदलाव के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हो गई है. इस याचिका को प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने दायर किया है. जन सुराज पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दाखिल कर 13 नवंबर को बिहार की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव को टालने की मांग की है. कोर्ट में इस याचिका पर कल यानी सोमवार (11 नवंबर) सुनवाई होगी. जन सुराज की मांग है कि उपचुनाव में 20 नवंबर को वोटिंग कराई जाए.
जन सुराज पार्टी की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि बिहार में छठ पूजा के कारण उपचुनाव की तिथि 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर करने की मांग की जानी चाहिए. जन सुराज पार्टी ने याचिका में दलील दी है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में चुनाव की तिथियां चुनाव आयोग ने धार्मिक आयोजनों के आधार पर आगे बढ़ा दी, जबकि बिहार में छठ जैसे लोकपर्व के बावजूद बिहार में उपचुनाव की तारीखों में बदलाव नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें- वाजपेयी ने मुझे सीएम बनाया, दो बार गलती हुई, बीजेपी की रैली में बोले नीतीश कुमार
जन सुराज ने अपनी याचिका में कहा कि चुनाव आयोग द्वारा बिहार में चुनाव स्थगित करने के अनुरोध पर विचार न करना अन्यायपूर्ण है और संविधान के अनुच्छेद 14 के तहत समानता के अधिकार का उल्लंघन भी है. जन सुराज में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने से पहले चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर उपचुनाव की तारीखों में बदलाव करने की मांग की थी. पीके की पार्टी ने दो बार- 29 अक्टूबर और 5 नवंबर को चिट्ठी लिखी थी. बावजूद इसके चुनाव आयोग ने उनकी मांग पर विचार नहीं किया था.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!