पटना: 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक मनाए जाने वाले सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 353वें प्रकाश उत्सव की तैयारी पूरी हो गई है. गुरु पर्व को लेकर देश- विदेश से श्रद्धालुओं का जत्था पटना साहिब पहुंचने लगा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए बिहार सरकार द्वारा कंगन घाट के पास बनाया गया आधुनिक सुविधा से लैस टेन्ट सिटी में श्रद्धालुओं का जत्था आने लगा है. श्रद्धालुओ की सुरक्षा को देखते हुए स्वान दस्ता की टीम पहुंच गई है और टेन्ट सिटी और उसके आसपास के इलाकों की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद हैं.


श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनके लिए की गई व्यवस्था में कोई कमी न रहे, इसके लिए जिलाधिकारी कुमार रवि, पटना एसएसपी गरिमा मल्लिक समेत कई पुलिस अधिकारी व्यवस्था समेत सुविधाओ का निरीक्षण किया.


इसके साथ ही टेन्ट सिटी स्थल में बनाए गए स्वास्थ्य केंद्र, पूछताछ केंद्र, बिजली, पानी, गाड़ियों के पार्किंग समेत सभी चीजों का जायजा लिया. बता दें कि टेन्ट सिटी में श्रद्धालुओं को खाने के लिए लंगर की भी व्यवस्था की गई है.