पटना: बिहार के पटना के मीठापुर के खास महल इलाके में स्थित टीपीएस कालेज के प्रोफेसर शिव नारायण राम को कालेज के जाने के क्रम में चांदमारी रोड में अपराधियों द्वारा हत्या किये जाने से सभी विद्यालय के प्रोफेसर ने कड़ा विरोध जताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसको लेकर पटना सिटी के गुरु गोविन्द सिह कालेज के प्रोफेसर संघ द्वारा विरोध मार्च निकाला गया. जो कालेज से निकल कर शाहिद भगत सिंह चौक पहुंचा. यहां प्रोफेसर संघ के लोगो ने सरकार से हत्यारे की गिरफ्तारी, मृतक के परिवार को एक करोड़ की राशि और अनुकंपा पर नौकरी दिए जाने की मांग की.


साथ ही विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के शिक्षकों और शिक्षिकाओं को सुरक्षा की मांग भी की. वहीं, प्रोफेसर संघ के लोगों का कहना था कि बीते 29 जनबरी को घात लगाए अपराधियों ने कालेज जा रहे प्रोफेसर शिव नारायण राम की निर्मम हत्या कर दी.


उन्होंने कहा कि बिहार में अब शिक्षक-शिक्षाकाएं सुरक्षित नहीं है. प्रोफेसर संघ ने सरकार से मांग किया है कि कॉलेज के शिक्षकों को सुरक्षा दिया.