Bihar News: मसाले के कारोबार से सहरसा की महिलाएं बनी आत्मनिर्भर, पुरुषो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रही हैं चल
बिहार के सहरसा में कुछ महिलाओं ने आत्मनिर्भर होने की नई कहानी लिखी है. यहां कहरा प्रखंड के बरियाही बाजार की कुछ महिलाओं ने मसाला का कारोबार शुरू करके खुद को आत्मनिर्भर बनाया है. अपने इस कारोबार से वो समाज की अन्य महिलाओं को भी रोजगार दे रही है.
सहरसा: बिहार के सहरसा में कुछ महिलाओं ने आत्मनिर्भर होने की नई कहानी लिखी है. यहां कहरा प्रखंड के बरियाही बाजार की कुछ महिलाओं ने मसाला का कारोबार शुरू करके खुद को आत्मनिर्भर बनाया है. अपने इस कारोबार से वो समाज की अन्य महिलाओं को भी रोजगार दे रही है. इसके बाद से गांव से महिलाएं भी पुरुषो से कंधे से कंधा मिलकर चल रही है.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, गांव की कई महिलाओं ने अपना समूह बनाकर मसाले का कारोबार शुरू किया, जिससे उन्हें महीने में लाखो रुपये का मुनाफा भी हो रहा है. खुद का रोजगार के बाद इन महिलाओं की जीवनशैली भी बदल गई है. जिले के कहरा प्रखंड स्थित बरियाही बाजार की पिंकी देवी, पूनम देवी और रीना देवी ने मसाला का कारोबार कर लाखो रुपये कमा रही है.
मसाले का कारोबार की शुरुआत करने वाली पिंकी देवी बताती है कि पहले हमलोग घर का काम करते थे एवं उसके बाद हमारे पास कोई काम नही था. इसी क्रम में हमलोगों ने आपस मे विचार कर कुछ रुपये जमा किये और मसाला का कारोबार शुरू करने का निर्णय लिया. जिसके बाद उनका यह कारोबार आगे बढ़ने लगा, जिससे उनकी आमदनी बढ़ती गई.
रोजगार से जुड़ी महिलाएं घर मे उपयोग होने वाले मसाले को पहले साफ सफाई करती है और फिर उसे खुद के मिल में पीसती है, वहीं इन महिलाओं द्वारा तैयार मसाले की खरीददारी करने लोग दूर दराज से पहुंच रहे हैं, जिससे रोजगार से जुड़ी महिलाओं को आमदनी भी हो रही है. अब गांव की ये महिलाएं भी आत्मनिर्भर हो रही हैं और अपने परिवार को आर्थिक रूप से मदद भी कर रही हैं. इस गांव के लोगों की आर्थिक स्थिति भी पहले से बेहतर हो गई है.