Bihar Weather: पछुवा हवा बढ़ाएगी बिहार में ठंड, पूर्णिया में खतरनाक प्रदूषण! जानिए मौसम का हाल
Bihar Weather News: बिहार में दिवाली के बाद मौसम बदल गया है. हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. पटना और पूर्णिया समेत कई जिलों की हवा जहरीली होती जा रही है.
Bihar Weather Today: बिहार में दिवाली के बाद मौसम बदल गया है. बिहार में जहां एक तरफ ठंड दस्तक दे रही है. दूसरी तरफ पटना और पूर्णिया समेत कई जिलों की हवा जहरीली होती जा रही है. पटना का AQI 200 पार पहुंच गया है. पूर्णिया का AQI 280 पर पहुंच गया है. दिवाली पर पटाखों की गूंज ने बिहार के कई शहरों की हवा खराब कर दी.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बिहार में अगले 3 से 4 दिनों तक मौसम शुष्क बना रह सकता है. बात करें अधिकतम तापमान की तो सबसे ज्यादा 31 से 33 डिग्री सेल्सियस होगा. वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में उत्तर पश्चिम हवा चल रही है. इस हवा से प्रदेश के मौसम में बहुत बदलाव आ सकता है. इसकी वजह से न्यूनतम पारा में काफी गिरावट हो सकती है. तीन से चार दिनों तक राज्य का मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है. इसमें बहुत अधिक बदलाव होने की संभावना नहीं है.
पटना की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. दिवाली से एक दिन पहले AQI 133 था. दिवाली की अगली सुबह यानी आज AQI 200 पार कर गया है. पटना के ईको पार्क इलाके में AQI 209 पहुंच गया है. हालांकि, पटना नगर निगम की टीम वॉटर स्प्रिंकलर और एंटी स्मोक गन के जरिए अलग-अलग इलाकों में पानी का छिड़काव कर रहा है और प्रदूषण को कंट्रोल में करने की कोशिश कर रहा है. लगातार वायु का प्रदूषित होना एक चिंता की बात भी है.
यह भी पढ़ें:Sindri Assembly Seat: सिंदरी की सिंकदर है बीजेपी! मार्क्सवादी से होती है टक्कर
पूर्णिया में प्रदूषण का स्तर में बढ़ा
पूर्णिया में दिवाली से एक दिन पहले AQI 150 था. इसके बाद AQI 280 पहुंच गया. वहीं, हाजीपुर में 235, कटिहार में 99, बेतिया 140, किशनगंज में 98, अररिया में 98, बेगूसराय में 100 और भागलपुर में 97 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें:Chhath Festival: इन 10 तरीके से दीजिए भोजपुरी में छठ पर्व की शुभकामनाएं
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!