बगहा: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर वनक्षेत्र अंतर्गत भजनी कुट्टी के समीप पेड़ पर लटका हुआ तेंदुआ के शव मिला है, संदिग्ध परिस्थितियों में तेंदुआ की मौत के बाद वन विभाग में  हड़कंप मचा हुआ है. वन विभाग के अधिकारी अभी इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बगहा के वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना अंतर्गत वन प्रमंडल 2 के मदनपुर रेंज के नौरंगिया वन परिसर में एक तेंदुआ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई हैं. वाल्मीकिनगर-बगहा एनएच 727 से सटे भजनी कुट्टी मंदिर परिसर में पेड़ से लटकता हुआ एक तेंदुआ का शव देखा गया. वन विभाग को आसपास कुछ तेंदुओं के फुटमार्क मिले हैं, जिससे कयास लगाया जा रहे है कि आपसी वर्चस्व की लड़ाई में तेंदुए की मौत ज़ख्मी होने के बाद हुई है. हालांकि आशंका जंगल में पेयजल की किल्लत से भी जताई जा रही है.


पेड़ से लटकता तेंदुआ के शव को देखकर वन विभाग के अधिकारियों में बेचैनी बढ़ गई है. तेंदुआ की मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा. फिलहाल वन विभाग के अधिकारी औऱ वनकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं. अभी वन विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज़ कर रहे हैं.


फरवरी में भी हुई थी मौत


बता दें कि इससे पहले बिहार के पश्चिम चंपारण जिला स्थित वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र में इसी साल फरवरी में भी दो अलग-अलग जगहों पर रॉयल बंगाल टाइगर और तेंदुआ के शव मिले थे. ये शव  वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रमपुरवा गांव के समीप धनहिया रेता में और व्यस्क रॉयल बंगाल टाइगर में मिलें थे. उस दौरान दोनों की मौत का बिजली के करंट लगने को बताया गया था.