पूर्णिया: Singer Chay Wala: पूर्णिया में सिंगर चायवाला के नाम से मशहूर एक युवक इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. नीरज सागर नामक युवक न सिर्फ लोगों को चाय पिलाता है बल्कि कुमार सानू की आवाज में गाना भी सुनाता है. नीरज इससे पहले दो बार इंडियन आईडल में भी जा चुका है. पूर्णिया के रंगभूमि मैदान चौक पर फुटपाथ पर चाय की दुकान पर लगी भीड़ न सिर्फ चाय पीने वालों की है बल्कि युवाओं की पहली पसंद कुमार सानू के गीत सुनने की भी लगी है. यह गीत सिंगर चायवाला सुना सुना कर लोगों को बेहतरीन चाय पिलाता है.चाय पीने वाले युवाओं ने बताया कि सिंगर चायवाला का चाय पीने लोग यूं ही चले आते हैं इनका गाना सुनना और गाने के साथ चाय की चुस्की लेना लोगों की पसंद सी हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अलग स्टार्टअप की थी ख्वाहिश
नीरज सागर बताते हैं कि वे दो बार इंडियन आइडल और सिंगिंग के कई मंचो पर जा चुके हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. लिहाजा गाने के माध्यम से चाय बेचना और कुछ अलग हटकर स्टार्टअप करना उनकी ख्वाहिश थी जिसे चाय के माध्यम से पूरा किया है. चाय को अपना कर अपनी अलग पहचान बनाने वाला नीरज उन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो कुछ नया करना चाहते है.


ग्रेजुएट चाय वाली हुई थी फेमस
इससे पहले बिहार में चाय बेचकर ग्रेजुएट प्रियंका गुप्ता मशहूर हो चुकी हैं. खास बात है कि प्रियंका भी पूर्णिया की हैं. उन्होंने पटना वीमेंस कॉलेज के पास अपना चाय का ठीहा लगाया था. प्रियंका ने वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया है. पूर्णिया की रहने वाली प्रियंका गुप्ता पटना वीमेंस कॉलेज के पास में ही एक चाय का ठेला लगाकर चाय बेचती हैं