झारखंड में रघुवर सरकार ने एचईसी के इंदिरा कॉलोनी यानि की कुष्ट आश्रम में रहने वाले लोगों को सौगात दी है. कैबिनेट से इस बात पर मुहर लग गई है कि, अब सभी को सरकार मकान बनाकर देगी. इस फैसले के बाद भिक्षाटन कर जीवन यापन करने वाले लोग रघुवर सरकार के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रांची के एचईसी इलाके के इंदिरा नगर को कुष्ट आश्रम भी कहा जाता है. यहां के लोगों के चेहरे पर इन दिनों अलग ही खुशी नजर आ रही है. लोगों का कहना है कि उनकी मुस्कान का कारण रघुवर सरकार का हाल ही में लिया गया वो फैसला है, जिसके अंतर्गत उनके लिए मकान सरकार बनाने वाली है.



आखिरकार सिर पर पक्की छत पाने की बात से पूरे इलाके में खुशी की लहर है. वहां के निवासी मुरली गोस्वामी कहते हैं कि उन्हें करीब छह दशक से पक्का मकान नसीब नहीं हुआ था. लेकिन अब सीएम के कारण उनका ये अधूरा सपना आखिरकार पूरा होने जा रहा है.


बनेगी कुष्ट कॉलोनी
इंदिरा नगर में 185 परिवार रहते हैं. ज्यादातर परिवार भिक्षाटन पर ही आश्रित हैं. सरकार ने फैसला लिया है कि, कुष्ट आश्रम में रहने वाले लोगों के लिए अलग से कुष्ट कॉलोनी बनाई जाएगी. इतना ही नहीं सरकार कुष्ट रोगियों को मुफ्त में आवास देगी.


आम लोगों के सहयोग से पूरा होता रघुवर सरकार का 'ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी' का सपना


आश्रम के एक स्थानीय निवासी ने कहा कि वे जहां इतने सालों से रह रहे हैं, वहीं यदि उन्हें पक्की छत मिल जाती है तो अच्छा रहेगा. इसके आगे वे सीएम को उनकी इस पहल के लिए धन्यवाद देना नहीं भूलते.


कुष्ट रोगियों के दर्द को रघुवर सरकार ने समझकर जो निर्णय लिए हैं वो सराहनीय है. दशकों से खुले आसमान के नीचे रात बिताने वाले कुष्ट आश्रम के लोग भी अब पक्के मकान में रह सकेंगे.


(Exclusive फीचर )