बिहार: बारिश का कहर, घरों-दुकानों में घुसा पानी, ट्रेनें कैंसिल, पटना में सड़कों पर चली नावें
आपातकालीन स्थिति में आपदा प्रबंधन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर (0612-2294201, 04, 05, 9431815833) जारी किए हैं.
पटना: पटना (Patna) में रुक-रुक कर हो रही बारिश (rain) की वजह से कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. कई घरों नालों का पानी घुस गया है. हालात इतने बुरे हैं कि 24 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद घरों से पानी नहीं निकला है. लोग घर छोड़कर दूसरी जगह शरण लेने को मजबूर हैं.
पटना में 45 साल बाद लोग जल कैदी बन गए हैं. लोगों को बचाने के लिए पटना की सड़कों पर बोट तक उतारी गई है. आपातकालीन स्थिति में आपदा प्रबंधन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर (0612-2294201, 04, 05, 9431815833) जारी किए हैं.
दानापुर में गिरे चार घर
दानापुर फुलवारी शरीफ में तेज बारिश की वजह से चार घर गिर गए. घर में सो रहे दर्जनों लोग हुए घायल फुलवारी शरीफ की घटना घायलों का इलाज अस्पताल में जारी मनेर के महादेवस्थान में बारिश की वजह से विशाल पेड़ गिरा दो लोग घायल बिजली व्यवस्था बाधित NH-30 हुआ जाम. दानापुर में लगातार हो रही बारिश ने ट्रेन की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दी है. कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है.
बिहार में इमरजेंसी के हालात
बारिश के कारण राज्य के लगभग दो दर्जन जिला प्रभावित हुए हैं. इनमें शिवहर, सितामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण,पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, वैशाली, सारण, सीवान और गोपालगंज जैसे नाम शामिल हैं. राहत और बचाव कार्यों के लिए NDRF और SDRF की कुल 32 टीमों को तैनात किया गया है.
बाढ़ के चलते इन ट्रेंनों को किया गया कैंसिल
1. दिनांक 29.09.19 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12317 कोलकाता अमृतसर एक्सप्रेस
2.दिनांक 29.09.19 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13401 भागलपुर- दानापुर एक्सप्रेस
3. दिनांक 28.09.19 को हटिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18622 हटिया पटना एक्सप्रेस
4. दिनांक 29.09.19 को टाटा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18183 टाटा -दानापुर एक्सप्रेस
5. दिनांक 29.09.19 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13249 पटना -भभुआ रोड एक्सप्रेस
6. दिनांक 29.09.19 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15126 पटना-मंडुआडीह एक्सप्रेस
7. दिनांक 29.09.19 को मंडुआडीह से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15125 मंडुआडीह-पटना एक्सप्रेस
8.दिनांक 29.09.19 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11105 कोलकाता-झांसी एक्सप्रेस
9.दिनांक 29.09.19को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13007 हावड़ा -श्री गंगानगर तूफान एक्सप्रेस
10. दिनांक 29.09.19 को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18184 दानापुर- टाटा एक्सप्रेस
11.दिनांक 29.09.19 को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13402 दानापुर- भागलपुर एक्सप्रेस
12.दिनांक 29.09.19 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18621 पटना -हटिया एक्सप्रेस
13. दिनांक 29.09.19 को भभुआ रोड से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13250 भभुआ रोड- पटना एक्सप्रेस