रामगढ़ में सीएम हेमंत सोरेन की चुनावी हुंकार, विपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
CM Hemant Soren: झारखंड में आजसू और बीजेपी की सरकार थी, जिन्होंने जनता के साथ छल किया और विकास की अनदेखी की. लेकिन उनकी सरकार बनने के बाद से क्षेत्र में कई विकास कार्य हुए हैं, खासकर सड़कों का निर्माण हुआ है. अंबा प्रसाद ने यह भी बताया कि कोरोना काल में उन्होंने जनता के साथ मिलकर सेवा की और उनकी मदद में लगे रहे.
रामगढ़: रामगढ़ के भुरकुंडा थाना मैदान में आज बड़कागांव विधानसभा चुनाव को लेकर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. इस चुनावी सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अंबा प्रसाद के समर्थन में जनता को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विरोधियों ने उन्हें जेल भेजने की कोशिश की और उन पर सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों का दबाव बनाया, लेकिन झारखंड की जनता सच्चाई को अच्छे से समझती है और उन्हें पूरा समर्थन देती है.
हेमंत सोरेन ने अपने भाषण में 'मैय्या समाज योजना' का भी जिक्र किया और बताया कि इस योजना के तहत झारखंड की महिलाओं को मिलने वाली 1,000 रुपये की सहायता राशि को बढ़ाकर दिसंबर से 2,500 रुपये कर दिया जाएगा. उन्होंने इसे राज्य की माताओं-बहनों के सम्मान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया. साथ ही इस सभा में बड़कागांव के वर्तमान विधायक और प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि झारखंड में पहले आजसू और बीजेपी की सरकार थी, जिसने जनता के साथ छल किया और क्षेत्र के विकास की अनदेखी की, लेकिन उनकी सरकार बनने के बाद से क्षेत्र में कई विकास कार्य किए गए हैं, खासकर सड़कों का निर्माण. अंबा प्रसाद ने बताया कि कोरोना काल में भी उन्होंने जनता के साथ मिलकर काम किया और उनकी सेवा में जुटे रहे.
वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता संजीव बेदिया ने भी इस सभा को संबोधित किया. उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार बड़कागांव में भारी बहुमत से इंडिया गठबंधन की जीत होगी और जनता का समर्थन उनके साथ है. इस कार्यक्रम के माध्यम से इंडिया गठबंधन ने जनता के बीच अपने विकास कार्यों और योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास किया और क्षेत्र के मतदाताओं से समर्थन की अपील की.
इनपुट- झूलन अग्रवाल
ये भी पढ़िए- 'घुसपैठियों को चुन-चुन कर भगाया जाएगा...', झारखंड में गरजे हिमंता बिस्वा सरमा