Ramgarh Assembly Seat Profile: झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया बनाम एनडीए की लड़ाई मानी जा रही है. दोनों गठबंधन एक दूसरे पर जमकर वार पलटवार कर रहे हैं. हालांकि, राज्य में कई ऐसी सीटें हैं जहां पर कभी भारतीय जनता पार्टी को जीते अरसा बीत गया है. कभी अन्य राजनीतिक दल को. ऐसा ही है रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी 2001 के बाद चुनाव नहीं जीती है. आइए इस सीट के बारे में जानने की कोशिश करते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2014 विधानसभा चुनाव रिजल्ट को समझिए
साल 2014 के विधानसभा चुनाव में आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी ने जीत दर्ज की थी. इनको 98,987 वोट मिले थे और वह जीते थे. जबकि, कांग्रेस उम्मीदवार शहजादा अनवर को 45,169 वोट मिले थे और वह दूसरे नंबर पर थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा के विनोद किस्कू को 25,721 वोट मिले थे और वह तीसरे नंबर पर थे.


साल 2019 विधानसभा चुनाव नतीजे को जानें
साल 2019 के विधानसभा चुनाव में रामगढ़ सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. इस सीट पर कांग्रेस की ममता देवी ने 99,944 वोट मिले थे. उन्होंने आजसू को हराया था. आजसू की सुनीता चौधरी को 71,226 वोट मिले थे और ह दूसरे नंबर पर थी. जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रंजन कुमार को 31,874 वोट मिला और वह चुनाव हार गए थे. वह तीसरे नंबर पर थे.


​यह भी पढ़ें:महेशपुर में 10 सालों से जीत नहीं पाई बीजेपी, JMM में होती है सियासी महाभारत!


साल 2023 विधानसभा उपचुनाव परिणाम को जानिए
साल 2023 के विधानसभा उपचुनाव में ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) ने जीत दर्ज की. आजसू की सुनीता चौधरी 115,669 वोटों के साथ विजयी हुईं थीं. कांग्रेस के बजरंग महतो को 93,699 वोट मिले थे और वह चुनाव हार गए थे. जबकि, निर्दलीय उम्मीदवार धनंजय कुमार पुतुश को 2,794 वोट मिले थे. वह तीसरे नंबर पर थे.


यह भी पढ़ें:Mandu Assembly Seat: मांडू विधानसभा सीट का एक क्लिक में जानिए इतिहास


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!