Ranchi: श्रेयस अय्यर की कमर की चोट बहुत गंभीर नहीं है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को सुपर फोर चरण के मैच में उनका खेलना संदिग्ध है और राष्ट्रीय चयन समिति आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के लिये टीम का ऐलान इसी सप्ताह करेगी. श्रेयस अय्यर कमर में जकड़न की वजह से एशिया कप में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह पर टीम इंडिया में केएल राहुल को मौका मिला था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर आया अपडेट


चोट के कारण लंबे समय बाद टीम में लौटे अय्यर ने पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ लीग मैच खेले लेकिन कमर की तकलीफ के कारण पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच से ऐन मौके पर बाहर हुए. जानकारों का कहना है कि उनकी कमर में जकड़न है जिससे फील्डिंग के दौरान उनके मूवमेंट पर असर पड़ेगा लेकिन उम्मीद है कि यह चोट गंभीर नहीं है. 


बता दें कि श्रेयस अय्यर कमर की चोट की वजह से इस साल आईपीएल भी नहीं खेल पाए थे. वो करीब 6 महीने तक क्रिकेट के मैदान से भी दूर रहे थे. ऐसे में अब उनकी इस चोट ने एक बार फिर से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी है. 


अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के लिये टीम का ऐलान इसी सप्ताह करेगी . विश्व कप के लिये प्रारंभिक टीम की घोषणा हो चुकी है . भारतीय टीम प्रबंधन अय्यर की चोट को लेकर चिंतित है और वह अगर आस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलते हैं तो विश्व कप से पहले उन्हें महज दो अभ्यास मैच ही मिलेंगे . भारत को पहला मैच आठ अक्टूबर को चेन्नई में आस्ट्रेलिया से ही खेलना है .


(इनपुट भाषा के साथ)