Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के तीन बजे वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन ने महिला दारोगा संध्या टोपनो को रौंद डाला. बुरी तरह जख्मी हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिसके बाद मृतक महिला दारोगा के भाई ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए हैं. इसके अलावा उन्होंने दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'हमें बाद में दी गई जानकारी' 


इस घटना की जानकारी देते हुए मृतक महिला दारोगा संध्या रानी टोपनो के भाई अजित टोपनो ने बताया कि सुबह के 3 बजे थाने की गाड़ी से सूचना मिली थी. जिसके बाद हम सब रिम्स आ गए थे. यहां हमने दीदी की मृत पाया था. जब हमे थाने के लोगों से पूछा भी था कि ये कैसे हुआ तो उन्होंने बताया कि वो गश्त के लिए गई थी. इस दौरान चेकिंग के समय एक गाड़ी उनके ऊपर चढ़ गई थी. जिस वजह से वो उनकी मौत हो गई. 


वहीं, भाई ने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि अकेले इतनी रात में वाहन चेकिंग के लिए एक महिला को कैसे भेज सकते हैं. वहीं, उन्होंने दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. वहीं, मृतका के मामा ने भी सीबीआई जांच की मांग उठाई है, ताकि संध्या को न्याय मिले सके. 


जानें क्या है मामला


बता दें कि झारखंड पुलिस की 2018 बैच की दारोगा संध्या पुलिस टीम के साथ गाड़ियों की चेकिंग के लिए रांची-खूंटी रोड पर हुलहुंडू के पास तैनात थीं. पशुओं से लदी एक बोलेरो पिकअप वैन को उन्होंने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने दुस्साहसिक तरीके से तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए महिला दारोगा को रौंद डाला.


रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि महिला दारोगा को कुचलने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वैन को भी जब्त कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि खूंटी और गुमला जिले की पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ वाहनों पर पशुओं को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. इसे लेकर रांची पुलिस को भी अलर्ट किया था. इसी सूचना पर दारोगा संध्या टोपनो ने अपनी टीम के साथ हुलहुंडू के पास देर रात से चेकिंग लगायी थी.


(इनपुट: एजेंसी)