रांचीः दुमका महगामा विधानसभा क्षेत्र की विधायक दीपिका पांडेय ने कहा कि सत्ता के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है. लगातार फेक एकाउंट, फेक फेसबुक ट्विटर के माध्यम से भ्रम फैला कर सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि, इसमें कोई सफल नहीं होगा. सत्य की हमेशा जीत होती है. इस बार भी सत्यमेव जयते होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य में हो सुखाड़ पर चर्चा
विधायक दीपिका पांडेय ने कहा कि अभी राज्य में सुखाड़ को लेकर चर्चा होनी चाहिए. खास कर संथाल परगना में जो हालात हैं वह अहम मुद्दा होना चाहिए. जिस तरह से सरकार काम कर रही है यह सब के सामने है. महागठबंधन की सरकार ने कोरोना काल में किसानों मजदूरों के साथ-साथ जो विकास का काम किया वह जनता ने देखा है. किसी के भ्रम फैलाने से हमलोग डरने वाले नही है. हमलोग कटिबद्ध हैं जनता की सेवा के लिए ऐसे में इस तरह के रोड़े-पत्थर आते रहते हैं. इससे हमलोग घबराने वाले नहीं है. 


उपचुनाव की पर कही ये बात
वहीं गोड्डा सांसद निशिकान्त दुबे द्वारा दिए गए बयान कि आने वाले नवंबर में दो उपचुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि दुमका और मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र बहरेठ में उपचुनाव होंगे. इसके जबाब में दीपिका पांडेय ने कहा कि उनका बयान गेरजिम्मेदाराना है. वे भ्रम फैलाने वाली बात करते हैं. मुझे नहीं लगता कि उनसे उसका भी कुछ अच्छा होगा. लोग धीरे-धीरे उनको गंभीरता से लेना बंद कर देंगे. हमें वे बतायें कि महगामा तक रेल कब पहुंचेगी.


महागमा पिरपेति तक रेल कब तक?
अडानी के लिए गोड्डा तक रेल पंहुचा दिए, लेकिन कब तक महागमा पिरपेति तक रेल पहुंचेगी. सीसीएल के सीसीआर फंड से 300 बेड का अस्पताल बनना था जो आज तक जमीन पर नहीं उतरा. जब रघुवर दास की सरकार थी तब इनकी बातों को वे कितनी गंभीरता से लेते थे यह हमको पता है. हर राज्य में भाजपा के कुछ नेता हैं जो बयान पर विवाद के जरिए चर्चा में रहना चाहते हैं. भले ये लोग टीवी-ट्विटर पर चल रहे हैं, लेकिन जनता इनको गंभीरता से नहीं लेती है.


सीएम की पत्नी के ट्विटर का फेक हैंडल
दरअसल, दीपिका पांडेय का ये बयान सीएम सोरेन की पत्नी के फेक ट्विटर डैंडल की घटना के सामने आने के बाद आया है. असल में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का फर्जी ट्विटर एकाउंट बनाने का मामला सामने आया है. इस मामले में मुख्यमंत्री सचिवालय की तरफ से गोंदा थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी है. घटना की सूचना मिलने के बाद रांची पुलिस की टेक्निकल सेल और साइबर सेल मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले में रांची पुलिस ने ट्विटर से अकाउंट को ब्लॉक करने को भी लिखा है जिसके बाद अकाउंट को ब्लॉक भी किया गया है.


दीपिका पांडेय को मिली जमानत
गोड्डा जिले के महगामा से कांग्रेस विधायक सह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव दीपिका पांडे सिंह आज दुमका कोर्ट में पेश हुईं. सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में उनपर वर्ष 2017 में महगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज थी. उसी मामले में वह 22 अगस्त को दुमका कोर्ट में पेश हुईं. इस केस में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई