पीएस के नौकर के घर से 32.20 करोड़ रुपयों की बरामदगी और टेंडर में 1.5 प्रतिशत कमीशन के आरोपों में घिरे आलमगीर आलम को ईडी ने 6 दिन के रिमांड पर ले लिया है. शुक्रवार को रांची में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ईडी के रिजनल कार्यालय लाया गया और वहां उनका मेडिकल कराने के बाद पूछताछ शुरू कर दी गई. आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर से 6 मई को ईडी ने छापेमारी कर 32.20 करोड़ रुपयों की बरामदगी की थी और इसके अलावा कई महत्वपूर्ण सामान भी जब्त किए थे. ईडी का कहना है कि नौकर के घर से मिले रुपयों के तार आलमगीर आलम से जुड़े हुए हैं. ईडी का यह भी आरोप है कि मंत्री को उनके विभाग की ओर से जारी सभी तरह के टेंडर में 1.5 प्रतिशत का कमीशन मिलता है और इन पैसों का कनेक्शन इसी से है. फिलहाल, यह जान लेते हैं कि ईडी आलमगीर आलम से क्या क्या पूछताछ कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईडी सूत्रों के अनुसार आलमगीर आलम से पूछताछ में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण सवाल (इन सवालों की पुष्टि नहीं कर सकते)