Ranchi: आईपीएल ऑक्शन को  लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इस बार भी फैंस को कई बड़े नाम आईपीएल में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. इसी बीच इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट ने आईपीएल नीलामी में अपना नाम दे दिया है. उन्होंने 5 साल बाद पहली बार IPL ऑक्शन में अपना नाम दिया है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

23 दिसंबर को होगा आईपीएल का मिनी ऑक्शन


आईपीएल का मिनी ऑक्शन कल यानी 23 दिसंबर होगा. मिनी ऑक्शन को लेकर टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. इस बार आईपीएल में कई बड़े नाम पहले ही खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. ऐसे में सभी टीमें फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को खरीदने की तैयारी कर रही है. 


इसी बीच इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट ने भी आईपीएल नीलामी में अपना नाम दिया है. जो रूट इस समय दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक गिने जाते जाते हैं. इसके अलावा वो फैब फोर का भी हिस्सा माने जाते हैं, जिसमे उनके अलावा विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन जैसे दिग्गज हैं. 


2018 आईपीएल नीलामी में दिया था नाम


जो रूट ने इससे पहले 2018 में आईपीएल नीलामी में अपना नाम दिया था. इस दौरान नीलामी में किसी भी टीम में उनमे दिलचस्पी नहीं दिखाई दी थी. हालांकि इस बार कई टीम उन पर दांव लगा सकते हैं. जो रूट माध्यम में अच्छे बल्लेबाज़ होने के साथ गेंदबाज़ी कर सकते हैं. इसके अलावा उन्हें कप्तानी करने का भी अनुभव है. ऐसे में वो कई टीमों के काम आ सकते हैं. उन्होंने अब तक कुल 32 इंटरनेशन टी20 खेले हैं, जिसमें उनके नाम 893 रन दर्ज हैं.